Petrol Ka Dam: 150 रुपये तक पहुंचेगा पेट्रोल, डीजल भी 100 के पार, जानें अपने शहर का पेट्रोल डीजल का रेट

Petrol Ka Dam: पेट्रोल डीजल का रेट एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है। गुरुवार को कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल की कीमत 120 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर जा पहुंची है।

Written By :  Shreya
Newstrack :  Network
Update:2021-10-28 08:10 IST

पेट्रोल पंप (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Petrol Ka Dam: देश में पेट्रोल डीजल का दाम (Petrol Diesel Ka Dam) अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। लेकिन इसके बावजूद आम जनता को किसी तरह की राहत मिलने के आसार नहीं नजर आ रहे हैं। सरकारी तेल कंपनियां आए दिन तेल का दाम (Tel Ka Dam) और ज्यादा महंगा कर दे रही हैं, जिसके बाद पेट्रोल का रेट (Petrol Ka Rate) कई शहरों में 110 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर चुका है तो वहीं, डीजल का रेट (Diesel Ka Rate) भी ज्यादातर शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंचा है। कीमतें सातवें आसमान पर होने के बाद भी वाहन चालकों को मजबूरी में उसी रेट पर पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel) खरीदना पड़ रहा है। 

इस बीच तेल कंपनियों ने बढ़ते महंगाई के बीच गुरुवार यानी 28 अक्टूबर 2021 को पेट्रोल डीजल की कीमत (Petrol Diesel Ki Kimat) बढ़ा दी है। इस हफ्ते ये लगातार दूसरा दिन है जब फ्यूल रेट (Fuel Rate) में तेजी देखी जा रही है। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को दोनों कारोबारी दिन डीजल पेट्रोल का दाम (Diesel Petrol Ka Dam) स्थिर बना हुआ था। लेकिन एक बार फिर कीमतों में इजाफा किया गया है। आज डीजल पेट्रोल (Diesel Petrol) 35-35 पैसे प्रति लीटर की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। 

पेट्रोल डीजल (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

150 रुपये तक महंगा हो सकता है पेट्रोल

आम आदमी के जेब पर पहले से ही काफी ज्यादा बोझ पड़ा हुआ है, ऐसे में खबरें हैं कि देश में पेट्रोल की कीमत (Petrol Ki Kimat) 150 रुपये प्रति लीटर के स्तर तक पहुंच सकती है। जी हां, दिग्गज ग्लोबल फाइनेंशियल कंपनी गोल्डमैन सैश ने कहा है कि आने वाले समय में लोगों को पेट्रोल खरीदने के लिए 150 रुपये तक की कीमत चुकानी पड़ सकती है। दरअसल, गोल्डमैन सैश (Goldman Sachs) का कहना है कि अगले साल तक कच्चा तेल की कीमत (Kacha Tel Ki Kimat) बढ़कर 110 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकती है, जिसेक बाद देश में पेट्रोल और ज्यादा महंगा हो जाएगा। फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल का रेट (Crude Oil Ka Rate) 85 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है। 

जाहिर है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जारी क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत के हिसाब से ही देश में पेट्रोल डीजल का रेट अपडेट किया जाता है। फिलहाल इंटरनेशनल मार्केट (International Market) में क्रूड ऑयल अपने रिकॉर्ड स्तर 85 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है। जिस वजह से भारत में तेल का दाम (Tel Ka Dam) इतना महंगा बना हुआ है। 

पेट्रोल डीजल रीफिलिंग (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

आज का पेट्रोल डीजल का दाम

गुरुवार को पेट्रोल डीजल के प्राइस में हुए बदलाव के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 108.29 रुपये जबकि डीजल का दाम 97.02 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर जा पहुंचा है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 114.14 रुपये व डीजल की कीमत 105.12 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है। बता दें कि अक्टूबर महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 20 बार से अधिक इजाफा किया गया है। जिसके बाद इस महीने पेट्रोल 5.15 रुपये और डीजल 5 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है।  

शहर में पेट्रोल डीजल का दाम (Shahar Me Petrol Diesel Ka Dam)

आज का पेट्रोल का दाम (Aaj Ka Petrol Ka Dam)

आज का डीजल का दाम (Aaj Ka Diesel Ka Dam)

दिल्ली में पेट्रोल डीजल का दाम

108.29 रुपये

97.02 रुपये

मुंबई में पेट्रोल डीजल का दाम

114.14 रुपये

105.12 रुपये

चेन्नई में पेट्रोल डीजल

105.13 रुपये

101.25 रुपये

कोलकाता में पेट्रोल डीजल की कीमत

108.78 रुपये

100.14 रुपये

लखनऊ में फ्यूल रेट

104.54 रुपये

96.78 रुपये

भोपाल में पेट्रोल डीजल का दाम

116.62 रुपये

106.01 रुपये

अनूपपुर में पेट्रोल डीजल

120 रुपये

110 रुपये

पटना में पेट्रोल डीजल का दाम

111.24 रुपये

102.39 रुपये

बेंगलुरु में फ्यूल रेट

111.34 रुपये

102.23 रुपये

कैसे चेक करें पेट्रोल डीजल का दाम (How To Check Petrol Diesel Price) 

सरकारी तेल कंपनियां रोज पेट्रोल डीजल की कीमत बदलती हैं, जो सुबह 6 बजे तक अपडेट कर दी जाती हैं। ईंधन की कीमतों को घर बैठे भी जाना जा सकता है। इसके लिए बस आपको एक मैसेज ही भेजना होगा और फिर पेट्रोल डीजल रेट आपके फोन पर आ जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि तेल का दाम जानने के लिए आपको क्या SMS करना होगा-

इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज सेंड कर सकते हैं। 

BPCL के ग्राहक को RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेजना होगा।

HPCL ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर SMS सेंड कर दें, इससे ताजा ईंधन की कीमतों के बारे में पता चल जाएगा। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News