Petrol Ka Dam: वाहन चालकों को जोरदार झटका, फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल का दाम, जानें कितना है आपके शहर में 1 लीटर का भाव
Petrol Ka Dam: पेट्रोल-डीजल के दामों ने एक बार फिर वाहन चालकों को तगड़ा झटका मिला है। शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
Petrol Ka Dam: पेट्रोल-डीजल का दाम (Petrol Diesel Ka Dam) आज (8 अक्टूबर) फिर से बढ़ा है। शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत (Petrol Ki Kimat) में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई, वही डीजल का दाम (Diesel Ka Dam) 35 से 37 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। दोनों ईंधनों की कीमत में बढ़ोतरी के बाद जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम (Shahar Me Petrol Diesel Ka Dam) कितना है?
सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल का नया रेट जारी कर दिया है। जारी किए गए नए रेट के अनुसार, लगातार चौथे दिन पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली बाजार में पेट्रोल का भाव (Petrol Ka Bhav) 103.54 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं डीजल का भी भाव (Diesel Ka Bhav) 35 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 92.12 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है।
आपको बता दें कि बीते 11 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में कई बार उतार-चढ़ाव देखे गए। इस दौरान पेट्रोल 2.35 रुपये तक महंगा हो चुका है। वहीं बीते मंगलवार (5 अक्टूबर) से पेट्रोल की कीमत फिर से बढ़ने लगी है।
क्यों महंगा हो रहा है पेट्रोल-डीजल?
जानकारी के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) के दाम में काफी उछाल दर्ज किया गया है। हाल ही में कच्चे तेल का दाम 82 डॉलर के आंकड़े को पार कर दिया था, यही वजह है कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें बढ़ती जा रही हैं।
इन शहरों में बिक रहा है 100 रु. प्रति लीटर पेट्रोल
लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है, जिसके कारण देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 का आंकड़ा पार कर चुका है। बता दें कि भोपाल में पेट्रोल-डीजल का रेट (Petrol Diesel Ka Rate) सबसे ज्यादा है। यहां पेट्रोल की कीमत 112.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.17 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं लखनऊ में 100.60 रुपये प्रति लीटर व डीजल 92.55 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरु में पेट्रोल 107.14 रुपये प्रति लीटर व डीजल 97.77 रुपये प्रति लीटर और पटना में पेट्रोल 106.59 रुपये प्रति लीटर तक मिल रहा है।
आज का पेट्रोल-डीजल का दाम (Aaj Ka Petrol Diesel Ka Dam)
शहर का नाम | आज का पेट्रोल का दाम (Aaj Ka Petrol Ka Dam) | आज का डीजल का दाम (Aaj Ka Diesel Ka Dam) |
दिल्ली | 103.54 रुपये प्रति लीटर | 92.12 रुपये प्रति लीटर |
मुंबई | 109.54 रुपये प्रति लीटर | 99.92 रुपये प्रति लीटर |
कोलकाता | 104.23 रुपये प्रति लीटर | 95.23 रुपये प्रति लीटर |
चेन्नई | 101.01 रुपये प्रति लीटर | 96.60 रुपये प्रति लीटर |
लखनऊ | 100.60 रुपये प्रति लीटर | 92.55 रुपये प्रति लीटर |
नोएडा | 100.82 रुपये प्रति लीटर | 92.74 रुपये प्रति लीटर |
भोपाल | 112.07 रुपये प्रति लीटर | 101.17 रुपये प्रति लीटर |
बेंगलुरु | 107.14 रुपये प्रति लीटर | 97.77 रुपये प्रति लीटर |
पटना | 106.59 रुपये प्रति लीटर | 98.65 रुपये प्रति लीटर |
SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम
आप पेट्रोल -डीजल की कीमत को घर बैठे भी आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक एसएमएस करना होगा और फ्यूल रेट फौरन आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगा। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज सेंड कर सकते हैं, इससे आपको ताजा फ्यूल रेट के बारे में पता चल जाएगा। BPCL के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेजकर पेट्रोल डीजल की कीमत के बारे में जानकारी ले सकते हैं। HPCL के कस्टमर HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर SMS सेंड कर ताजा ईंधन की कीमतों के बारे में जान सकते हैं।