Petrol Ka Dam: पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता या महंगा, जानें आज का नया रेट
Petrol Ka Dam: सरकारी तेल कंपनियों की ओर से रविवार का पेट्रोल डीजल का दाम जारी कर दिया गया है। हालांकि आज भी ग्राहकों को कोई राहत नहीं दी गई है।
Petrol Ka Dam: वाहन चालक गौर फरमाए कि सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी रविवार के लिए पेट्रोल डीजल का दाम (Petrol Diesel Ka Dam) जारी कर दिया है। 19 सितंबर 2021 को जारी हुई नई कीमतों के मुताबिक, आज एक बार फिर ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी न पेट्रोल डीजल के रेट बढ़े हैं और न ही घटे हैं। इस महीने में केवल दो बार तेल का दाम बदला गया है। कुल मिलाकर 30 पैसों की गिरावट इस पूरे महीने आई है। आखिरी बार 5 सितंबर को डीजल पेट्रोल का दाम बदला गया था।
फ्यूल रेट में भले ही बीते काफी दिनों से बढ़ोत्तरी न हुई हो, लेकिन अब तक वाहन चालकों को कीमतों में राहत नहीं दी गई है। यानी पेट्रोल का रेट और डीजल का रेट अभी भी आसमान पर बने हुए हैं। ज्यादातर महानगरों में पेट्रोल की कीमत 100 के आंकड़े को पार कर चुकी है तो वहीं डीजल की कीमत भी 90 रुपये प्रति लीटर से कम नहीं है। हाल ही में जीएसटी काउंसिल की बैठक (GST Council Ki Baithak) हुई थी, जिसमें माना जा रहा था कि इन दोनों पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने पर बात बन सकती है, लेकिन परिषद ने ग्राहकों की उम्मीद पर पूरी तरह से पानी फेर दिया।
वहीं अगर बात करें आज के पेट्रोल डीजल की कीमत की तो रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का पेट्रोल का दाम 101.19 रुपये प्रति लीटर, जबकि आज का डीजल का दाम 88.62 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है। ये तो है दिल्ली में पेट्रोल डीजल का दाम, चलिए अब जानते हैं कि अन्य महानगरों में आज का पेट्रोल डीजल का दाम कितना है (Aaj Petrol Diesel Ka Dam Kitna Hai)।
आज का पेट्रोल डीजल का दाम (Aaj Ka Petrol Diesel Ka Dam)
शहर में पेट्रोल डीजल का दाम (Shahar Me Petrol Diesel Ka Dam) | आज का पेट्रोल का दाम (Aaj Ka Petrol Ka Dam) | आज डीजल का दाम (Aaj Ka Diesel Ka Dam) |
दिल्ली में पेट्रोल डीजल का दाम | 101.19 रुपये | 88.62 रुपये |
मुंबई में पेट्रोल डीजल का दाम | 107.26 रुपये | 96.19 रुपये |
चेन्नई में पेट्रोल डीजल की कीमत | 99.06 रुपये | 93.35 रुपये |
कोलकाता में पेट्रोल डीजल का रेट | 101.62 रुपये | 91.71 रुपये |
लखनऊ में पेट्रोल डीजल का रेट | 98.30 रुपये | 89.02 रुपये |
भोपाल में पेट्रोल डीजल | 109.73 रुपये | 97.52 रुपये |
जयपुर में पेट्रोल डीजल का दाम | 108.37 रुपये | 97.99 रुपये |
पटना में पेट्रोल डीजल | 103.94 रुपये | 94.69 रुपये |
बेंगलुरु में पेट्रोल डीजल | 104.70 रुपये | 94.04 रुपये |
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।