इस दिग्गज निवेशक ने एक शेयर से रोज कमाए 13 लाख, आप भी जानिए कैसे

देश-दुनिया के बड़े निवेशक में शुमार राकेश झुनझुनवाला ने हमेशा भारतीय शेयर बाजार में भरोसा जताया है। उनके साथियों ने बेहतर रिटर्न के लिए दूसरे देशों में भी निवेश किया है। इनमें रोमानिया का रियल एस्टेट, दुबई की प्रॉपर्टी और न्यूयॉर्क के कमोडिटी बाजार शामिल हैं।

Update:2020-07-22 10:40 IST

नई दिल्ली : देश-दुनिया के बड़े निवेशक में शुमार राकेश झुनझुनवाला ने हमेशा भारतीय शेयर बाजार में भरोसा जताया है। उनके साथियों ने बेहतर रिटर्न के लिए दूसरे देशों में भी निवेश किया है। इनमें रोमानिया का रियल एस्टेट, दुबई की प्रॉपर्टी और न्यूयॉर्क के कमोडिटी बाजार शामिल हैं। राकेश झुनझुनवाला ने सिर्फ एक शेयर से हर दिन 13.66 लाख रुपये कमाए। उन्होंने इस साल 23 मार्च से अगले 69 कारोबारी सत्र तक बिलकेयर लिमिटेड से कुल 9.43 करोड़ रुपये की कमाई की।

 

यह पढ़ें….37 साल पहले भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हुई थी ये घटना, इस क्रिकेटर ने खोला राज

 

बिलकेयर के कुल 19.97 लाख शेयर

राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी के पास फार्मा पैकेजिंग रिसर्च सोल्युशन कंपनी बिलकेयर के कुल 19.97 लाख शेयर हैं। 3 महीनों तक झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 17.35 लाख शेयर थे, जबकि उनकी पत्नी के पास 2.62 लाख शेयर। 23 मार्च को सेंसेक्स और निफ्टी के इतिहास में सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट देखी गई थी।

 

निवेश का वैल्यू महज 2.84 करोड़ रुपये

उस दिन बिलकेयर लिमिटेड का दाम टूटकर बीएसई पर 14.25 रुपये तक पहुंच गया। तब इस शेयर में झुनझुनवाला के निवेश का वैल्यू महज 2.84 करोड़ रुपये था, लेकिन 3 जुलाई को यह शेयर अपने 52 हफ्ते की उंचाई को छूते हुए 61.45 रुपये पर पहुंच गया और झुनझुनवाला के हिस्से वाले शेयरों की वैल्यू 12.27 करोड़ रुपये पहुंच गई। इस तरह उन्हें 69 सत्रों में 9.43 करोड़ रुपये का फायदा हुआ।

 

यह पढ़ें….राजस्थान में हाई बोल्टेज ड्रामा: स्पीकर बोले- हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ जाऊंगा SC

बिलकेयर लिमिटेड करीब 126 फीसदी का इजाफा

इन 69 सत्रों में बिलकेयर के शेयर कीमत में 4 गुना यानी 331.22 फीसदी उछाल आया। पिछले एक साल में बिलकेयर लिमिटेड के शेयर में करीब 126 फीसदी का इजाफा हुआ है और इस साल की शुरुआत से अब तक ही इस शेयर में 142 फीसदी की बढ़त हो चुकी है। सोमवार को बिलकेयर में 2 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 47 रुपये पर बंद हुआ। बीएसई पर इसका मार्केट कैप गिरकर 110.66 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। पिछले 13 दिन में इस शेयर में करीब 22 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

बिलकेयर लिमिटेड फार्मा सेक्टर को पैकेजिंग रिसर्च समाधन मुहैया कराती है। इसका कारखाना पुणे में स्थित है। कंपनी भारत, सिंगापुर, जर्मनी और अमेरिका में कारोबार करती है। इसके पोर्टफोलियो मे प्लास्टिक, पॉलिमर, एल्युमिनियम एवं एल्युमिनियम उत्पादों के आर्टिकल्स और ग्लोबल क्लीनिकल सर्विसेज शामिल हैं।

 

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News