Reliance AGM 2022: मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, दिवाली तक दिल्ली-मुंबई सहित इन शहरों में Jio 5G सर्विस
Reliance AGM 2022 live Updates: रिलायंस की एजीएम सोमवार 29 अगस्त को होने रही है। इस दौरान RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई बड़े एलान किए। सबसे बड़ी घोषणा 5जी सर्विस को लेकर हुई।
Reliance AGM 2022 Updates: रिलायंस की एजीएम (Reliance AGM) सोमवार 29 अगस्त को शुरू हुई। सभी की निगाहें अरबपति मुकेश अंबानी (billionaire mukesh ambani) पर टिकी हैं, जो सोमवार को बाजार हिस्सेदारी के मामले में सबसे बड़ी भारतीय कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का ऐलान करने जा रहे हैं। कंपनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और अन्य ऑडियो-विजुअल माध्यमों से अपनी 45वीं वार्षिक आम बैठक आयोजित कर रही है। एजीएम का सीधा प्रसारण होमग्रोन एचडी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्लिकेशन JioMeet के अलावा पांच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा है। हैवीवेट आरआईएल के शेयर भी स्टॉक एक्सचेंजों पर फोकस में रहेंगे।
Reliance Koo Link -
केवल कुछ लोगों तक ही नहीं है 5G सर्विस
मुकेश अंबानी ने कहा, जियो 5G सभी तरह से सच 5G होगा। जियो 5G स्टैंड अलोन 5G तकनीक, करियर एग्रीगेशन (career aggregation), स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा और बेहतरीन मिश्रण अपनाएगा। उन्होंने कहा 5G सेवा केवल कुछ लोगों के लिए ही नहीं रह सकता। हम इसे अखिल भारतीय योजना बनाएंगे। दिवाली (Diwali 2022) तक हम दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई सहित कई शहरों में 5जी लॉन्च करेंगे।
दिवाली तक 5 शहरों में शुरू होगी जियो 5जी सर्विस
सालाना बैठक में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा, कि 'जियो 5जी (jio 5g service) दुनिया का सबसे बड़ा 5जी नेटवर्क होगा। शुरुआत में इसे 5 शहरों में शुरू की जाएगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, व्यापारिक राजधानी मुंबई, चेन्नई, कोलकाता में दिवाली तक जियो 5जी सर्विस की शुरुआत होगी। इसके बाद अगले साल यानी दिसंबर 2023 तक पूरे देश में 5जी सर्विस उपभोक्ताओं को मिलने लगेगी। जियो 5जी हाईस्पीड जियो एयर फाइबर (high speed jio air fiber) का ऑफर देगा।
Reliance Jio का प्रदर्शन शानदार
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमेन मुकेश अंबानी ने कहा, कि 'रिलायंस जियो (Reliance Jio) देश का नंबर-1 डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर (digital service provider) है। अब हर 3 में से 2 घरों में जियो फाइबर का प्रयोग हो रहा है।
RIL सबसे बड़ा टैक्सपेयर, Reliance Retail ने दी सबसे अधिक नौकरियां
अपने संबोधन में मुकेश अंबानी ने कहा, 'रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) देश का का सबसे बड़ा टैक्सपेयर है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बीते वर्षों में 2.32 लाख नौकरियां दी हैं। यह दिखाता है कि देश के विकास में रिलायंस समूह अपना भरपूर योगदान दे रहा है। इसमें भी रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने सबसे ज्यादा नौकरियां दी।
'हमारे सामने अगले 25 सालों का विजन'
आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी (RIL Chairman Mukesh Ambani) ने आगे कहा, 'ये मौका बहुत खास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी (Prime Minister Narendra Modi) ने दो हफ्ते पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 'आजादी के अमृत महोत्सव' को मनाया। इस दौरान उन्होंने देश के सामने अगले 25 वर्षों का विजन रखा।
अंबानी ने सभी का किया स्वागत
RIL के अध्यक्ष मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपने संबोधन शुरुआत में सभी शेयरधारकों तथा सहयोगियों का स्वागत किया। उन्होंने कंपनी के अधिकारियों और पार्टनर्स का भी स्वागत किया। मुकेश अंबानी ने कहा, ये मौका बेहद खास है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले साल ये सालाना बैठक 'फिजिकल फॉर्म' में हो सकेगी।'
रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM को संबोधित कर रहे मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सालाना बैठक (AGM) शुरू हो चुकी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड यानी आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस वक़्त मीटिंग को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने सभी का स्वागत किया। मुकेश अंबानी ने कहा, कि ये AGM बेहद खास है। आज यह नई टेक्नोलॉजी के साथ प्रसारित की जा रही है। साथ ही, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी प्रसारण हो रहा है।