Forbes Global 2000 लिस्ट में रिलायंस ने BMW और Nestle को छोड़ा पीछे, जानें LIC, SBI और अडानी का हाल
Forbes Global 2000 List: फोर्ब्स ने साल 2023 के लिए अपनी नवीनतम लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में रिलायंस ने दुनिया की कई नामी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए परचम लहराया है। रिलायंस ने जिन कंपनियां को पीछे छोड़ा है उनमें BMW, नेस्ले, SONY, अलीबाबा आदि हैं। ;
Forbes Global 2000 List: फोर्ब्स की ग्लोबल 2000 की ताजा लिस्ट जारी हो गई है। इस सूची में एक बार फिर भारतीयों ने परचम लहराया है। अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) दुनिया भर में पब्लिक कंपनी की लिस्ट में 8 स्थानों का सुधार करते हुए 45वें नंबर पर पहुंच गई है। बता दें, ये स्थान किसी भी भारतीय कंपनी के लिए सर्वोच्च है।
फोर्ब्स ने वर्ष 2023 के लिए दुनिया की टॉप 2000 कंपनियों की रैंकिंग जारी की है। सूची जारी करते हुए फोर्ब्स ने कहा कि, 'ग्लोबल 2000 कंपनियों में 4 मेट्रिक्स सेल्स, प्रॉफिट, एसेट और मार्केट वैल्यू के आधार पर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों को रैंक करता है। फोर्ब्स (Forbes News) ने इस रैंकिंग के लिए उपयोग किए गए कारकों की गणना के लिए 5 मई, 2023 तक उपलब्ध 12 महीनों के फाइनेंशियल डेटा का उपयोग किया है।
Forbes Global 2000 List में टॉप पर ये कंपनी?
फ़ोर्ब्स लिस्ट में 3.7 ट्रिलियन यूएस डॉलर संपत्ति के साथ अमेरिका का सबसे बड़ा बैंक जेपी मॉर्गन (JPMorgan) पहले नंबर पर रहा। गौरतलब है कि, अमेरिका में एक के बाद एक बैंक डूब रही है। इस बीच जेपी मॉर्गन सबसे अधिक डिपॉजिट और डूब चुकी फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के अवसरवादी अधिग्रहण (Opportunistic Acquisition) के साथ मजबूती के साथ उभरा है।
ये रहे दूसरे, तीसरे नंबर पर
अमेरिका का सबसे बड़ा बैंक जेपी मॉर्गन (JP Morgan Bank) साल 2011 के बाद पहली बार फ़ोर्ब्स लिस्ट में टॉप पर आया है। जेपी मॉर्गन बैंक की कुल संपत्ति 3,700 अरब डॉलर है। इस सूची में सऊदी अरब की तेल कंपनी अरामको (Aramco) दूसरे नंबर पर है। तीसरे स्थान पर चीन के तीन विशाल आकार के सरकारी बैंक हैं। टेक कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) 7वें और एप्पल (Apple) 10वें स्थान पर है।
फ़ोर्ब्स की इस लिस्ट में भारतीय कंपनियों ने भी अच्छा रैंक हासिल किया। इस लिस्ट में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 77वें, (2022 में 105वां स्थान), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 128वें स्थान (2022 में 153वां स्थान) तथा आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 163वें स्थान (2022 में 204वां स्थान) पर हैं।
ONGC-LIC-NTPC की ये है रैंकिंग
इसी तरह अगर अन्य भारतीय कंपनियों की बात करें तो इस सूची में ओएनजीसी (ONGC) 226वें, एलआईसी (LIC) 363वें, टीसीएस (TCS) 387वें, एक्सिस बैंक (Axis Bank) 423वें, एनटीपीसी (NTPC) 433वें, लार्सन एंड टुब्रो 449वें, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) 478वें, कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) 502वें, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) 540वें, इंफोसिस 554वें और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) 586वें स्थान पर हैं।
इस लिस्ट में कुल 55 भारतीय कंपनियां शामिल हैं। भारतीय अरबपति और बिजनेसमैन गौतम अडानी के ग्रुप की 3 कंपनियां भी लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही है। अडानी इंटरप्राइजेज (1062 वें नंबर पर), अडानी पावर (1488 वें स्थान पर) और अडानी स्पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (1598 वें नंबर पर) इस लिस्ट में शामिल है।