Jio Book Laptop: जियो ने किया बंपर धमाका, सिर्फ इतने रुपये में दे रहा नया लैपटॉप

Jio Book Laptop: रिलायंस जियो ने मार्केट में सस्ता स्मार्टफोन उपलब्ध करवाने के बाद में सबसे सस्ता लैपटाप भी लांच कर दिया है।

Report :  Jugul Kishor
Update: 2022-10-20 12:40 GMT

Jio Book Laptop (Pic: Social Media)

Jio Book Laptop Price in India: रिलायंस जियो ने मार्केट में सस्ता स्मार्टफोन उपलब्ध करवाने के बाद में सबसे सस्ता लैपटाप भी लांच कर दिया है। लांच किये गये लैपटाप का नाम जियो बुक (Jio Book) रखा गया है। जियो का यह नया लैपटॉप आप रिलायंस डिजिटल स्टोर से ऑऩलाइन खरीद सकते हैं। जिसमें कई दमदार फीचर्स भी शामिल हैं। इस नये लैपटॉप में 4जी सिम-एम्बेडेड का फीचर भी दिया जाएगा, यानी कि आप इसमें सिम कार्ड यूज कर सकेंगे। यदि अगर लैपटॉप की कीमत की बात की जाए तो यह मात्र 190 डॉलर यानी कि 15 हजार 799 रुपये का आनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकते हैं। यह लैपटॉप अभी केवल एक ही नीले कलर में उपलब्ध है। जियो का नया लैपटॉप काम्पैक्ट साइज में उपलब्ध है, जिसमें 11.5 इंच की डिस्पले दी गयी है।

लैपटॉप में क्या है खासियत

1.लांच किये गये लैपटॉप को लेकर दावा किया गया है कि इस लैपटॉप की बैटरी लाइफ 8 घंटे से ज्यादा है। इसका वजन 1.2 ग्राम है।

2. जियोबुक लैपटॉप में डिवाइस स्टीरियो स्पीकर और 2 मेगाफिक्सल कैमरा भी दिया गया है। जिसमें 2 जीबी रैम, और Octa-Core - 2.0 GHz, 64 bit, GPU - 950 MHz प्रोसेसर दिया गया है। जियो बुक 32GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

3.जियो बुक लैपटॉप के साथ में कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप साथ में मिलेंगे। यह लैपटॉप 4जी सपोर्ट के साथ में है जिसकी मद्द से कहीं भी किसी भी जगह पर कनेक्ट रहा जा सकता है। इसमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के ऐप्स के साथ में जियो ऐप्स का भी एक्सेस मिलेगा।

4. जिया बुक लैपटॉप Jio OS पर काम करता है, Jio OS आपरेटिंग सिस्टम को खासतौर पर जियोबुक लैपटॉप के लिये ही डिजाइन किया गया है।

Tags:    

Similar News