रिलायंस रिटेल ने Justdial में 40.95% हिस्सेदारी खरीदी
रिलायंस इंडस्ट्री के रिटल वेंचर्स ने आज जस्ट डायल लिमिटेड( Just Dial) में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है..;
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने Just Dial 67 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का एलान किया है। यह कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा अधिग्रहण है। इसके लिए रिलायंस रिटेल 5,222.8 करोड़ रुपये चुकाएगी। कंपनी ने शुक्रवार को यह एलान किया।
कंपनी ने 3497 करोड़ रुपए का निवेश करेगी
कंपनी ने 66.95 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी, इसके लिए कंपनी ने 3497 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस सौदे के बारे में जानकारी देते हुए रिलायंस रिटेल की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि जस्ट डायल में निवेश से उनके लाखों कारोबारियों को डिजिटल इकोसिस्टम से जोड़ने में मदद मिलेगी।
वीएसएस मणि के साथ साझेदारी करने को लेकर उत्साहित
ईशा अंबानी ने कहा, रिलायंस वीएसएस मणि के साथ साझेदारी करने को लेकर उत्साहित है, जिन्होंने अपने व्यापारिक कौशल और दृढ़ता के बल पर मजबूत व्यवसाय बनाया है। Just Dial में निवेश हमारे लाखों साझेदार व्यापारियों, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए डिजिटल इकोसिस्टम को और बढ़ाएगा, साथ ही यह न्यू कॉमर्स के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।"