Rules Changing from 1st June: होंगे ये 5 बड़े बदलाव, जो डालेंगे आपकी जेब पर तगड़ा असर
Rules Changing from 1st June: आगामी पहली जून से 5 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका असर पर धन पर दिखाई देगा। तो आईये जानते हैं होने वाले बड़े बदलाव…।;
Rules Changing from 1st June: आज से 2 दिन बाद 2023 का मई महीना समाप्त हो जाएगा। जून में वैसे तो गर्मी अपने प्रचंड रुप में होती है,जिससे लोग काफी बेहाल होते हैं, लेकिन इस बार के जून में लोग गर्मी के साथ आर्थिक रूप से भी बेहाल होंगे। हर महीने की तरह आने वाले जून 2023 में भी कई बड़े बदलाव होने वाले हैं, जो लोगों की सीधे जेब पर अपना असर डालेंगे। इसलिए यह जानना जरुरी हो जाता है कि जून में कौन से बड़े बदलाव होने जा रहे है? आगामी पहली जून से 5 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं,जिसका असर पर धन पर दिखाई देगा। तो आईये जानते हैं होने वाले बड़े बदलाव…।
Also Read
उधार कर्ज में बढ़ोतरी
भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र बैंक एसबीआई ने बाहरी बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) को 40 बीपीएस बढ़ाकर 7.05 प्रतिशत कर दिया है, जबकि रेपो लिंक्ड लोन रेट (RLLR) 6.65 प्रतिशत प्लस CRP (क्रेडिट रिस्क प्रीमियम) है। एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई उधार ब्याज दरें 1 जून, 2022 से लागू होंगी। इससे पहले ईबीएलआर 6.65 प्रतिशत थी जबकि आरएलएलआर 6.25 प्रतिशत थी।
बीमा प्रीमियम बढ़ेगा
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, निजी चार पहिया और दुपहिया वाहनों के बीमा प्रीमियम का तीसरा हिस्सा बढ़ जाएगा। बाइक में 1000 सीसी तक के वाहनों के लिए वार्षिक दर 2,072 रुपये से बढ़ाकर 2,094 रुपये की जाएगी। 1000 सीसी और 1500 सीसी के बीच निजी वाहनों के लिएथर्ड-पार्टी बीमा 2019-20 में 3,221 रुपये से बढ़ाकर 3,416 रुपये कर दिया जाएगा। हालांकि 1500 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाले वाहनों के लिए प्रीमियम 7,890 रुपये से घटाकर 7,897 रुपये किया जाएगा। यह वृद्धि दरें 1 जून से लागू हो जाएंगी।
Also Read
सरकारी योजनाएं की प्रीमियम दरों में वृद्धि
सरकार ने 1 जून से अपनी प्रमुख योजनाओं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) की प्रीमियम दरों में वृद्धि की है। योजनाओं की प्रीमियम दरों को दोनों योजनाओं के लिए 1.25 रुपये प्रति दिन प्रीमियम बनाकर संशोधित किया गया है जिसमें पीएमजेजेबीवाई को 330 रुपये से 436 रुपये और पीएमएसबीवाई को 12 रुपये से 20 रुपये तक संशोधित करना शामिल है।
गैस सिलेंडर की कीमतों में संसोधन
हर बार की तरह इस बार भी तेल कंपनियां गैस सिलेंडर की कीमतों में संसोधन करेंगी। यह संसोधन 1 जून को पता चलेगा कि देश में गैस कीमतों कोई बदलाव हुआ है या फिर नहीं।
हॉलमार्किंग का दूसरा चरण
भारत में गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा चरण 1 जून से लागू किया जाएगा। इससे आपके द्वारा खरीदे जाने वाले सोने के उत्पादों की कीमत पर असर पड़ सकता है। सोने की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए गोल्ड हॉलमार्किंग लागू की जा रही है। वर्तमान में भारत के 256 जिलों में हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया गया है।