Rupee Vs dollar: डॉलर की तुलना में रुपया 37 पैसे गिर कर 81.36 पर हुआ बंद, गिरावट की ये है वजह

Rupee Vs dollar: विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और घरेलू इक्विटी में नकारात्मक माहौल के वजह से भारतीय मुद्रा में गिरावट आई है।

Written By :  Viren Singh
Update: 2022-11-17 11:18 GMT

Rupee Vs dollar (सोशल मीडिया) 

Rupee Vs dollar: रुपये में उथल पुथल का दौर जारी है। बीते दिनों रुपये की रौनक लौटने के बाद आज फिर से गिरावट शुरू हो गई है। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को रुपया गिरावट पर बंद हुआ। रुपया अमेरिकी डॉलर की तुलना में 37 पैसे टूटकर 81.63 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपये में यह गिरावट विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और घरेलू इक्विटी में नकारात्मक माहौल के वजह से आई है।

81.62 पर खुला रुपया

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आज रुपया 81.62 पर खुला। उसके बाद रुपया कारोबार सत्र में 81.45 के उच्च स्तर और 81.68 के निचला स्तर बनाया। कारोबार खत्म पर होने पर रुपया अमेरिकी डॉलर की तुलना में 81.63 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 37 पैसे की गिरावट को दर्शाता है।

अमेरिकी की खुदरा बिक्री में इजाफा

अक्टूबर में अमेरिकी खुदरा बिक्री में आठ महीनों की सबसे बड़ी वृद्धि दर्ज की गई। फॉरेक्स एंड बुलियन एनालिस्ट गौरांग सोमैया ने कहा कि यूके की मुद्रास्फीति पिछले महीने के 10.1 प्रतिशत की तुलना में 11.1 प्रतिशत पर आ गई, जो 41 साल के उच्च स्तर पर है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि USD-INR (स्पॉट) साइडवेज ट्रेड करेगा और 81.05 और 81.60 की रेंज में कोट करेगा।

कच्चे तेल के भाव में नरमी

वहीं, वैश्विक बाजार में कच्चे तेल यानी ब्रेंट क्रूड के भाव में गिरावट आई है। यह गुरुवार को 0.40 फीसदी गिरकर 92.49 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे और उन्होंने बुधवार को 386.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

सेंसेक्स 230 अंक नीचे आकर बंद

घरेलू इक्विटी बाजार के मोर्चे पर, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 230.12 अंक या 0.37 प्रतिशत गिरकर 61,750.60 पर बंद हुआ, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 65.75 अंक या 0.36 प्रतिशत गिरकर 18,343.90 पर बंद हुआ।

Tags:    

Similar News