Samsung Galaxy F15 5G: सैमसंग अगले हफ्ते करेगा गैलेक्सी F15 और गैलेक्सी M14 4G स्मार्टफोन को लॉन्च .

Samsung Galaxy F15 5G Price: कंपनी ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि पेश होने वाले दो मॉडल में गैलेक्सी F15 5G को कम्पनी सबसे पहले भारत में बिक्री के लिए उतारेगी।

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-03-01 14:59 IST

Samsung Galaxy F15 5G Price

Samsung Galaxy F15 5G Price: दिग्गज टेक कम्पनी सैमसंग अपने दो नए स्मार्टफोन को भारतीय मोबाइल बाजार में लांच करने की तैयारी कर रही है। इस दिशा में कम्पनी द्वारा प्राप्त हुई आधिकारिक जानकारियों के आधार पर आने वाले हफ्ते यानी मार्च के पहले सप्ताह में 4 तारीख को गैलेक्सी F15 और गैलेक्सी M14 4G स्मार्टफोन को सैमसंग कम्पनी मार्केट में पेश करने जा रही है। कंपनी ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि पेश होने वाले दो मॉडल में गैलेक्सी F15 5G को कम्पनी सबसे पहले भारत में बिक्री के लिए उतारेगी। इसी के साथ यह फोन ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए पेश किया जाएगा।

गैलेक्सी F15 5G स्मार्टफोन फीचर्स

सैमसंग के लांच होने जा रहे गैलेक्सी F15 5G स्मार्टफोन में शामिल फीचर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर मौजूद गैलेक्सी F15 5G स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ चिपसेट को शामिल किया गया है। जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ कनेक्ट किया जाएगा। इस हैंडसेट के रियर पैनल पर फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इस स्मार्टफोन पर गारंटी के तहत 4 साल तक एंड्रॉयड OS अपडेट और 5 साल तक सुरक्षा अपडेट मिलना जारी रहेगा। कम्पनी के दावे के अनुसार इस फोन के F सीरीज में सुपर AMOLED स्क्रीन मिलेगी। साथ ही 6,000mAh की बैटरी को शामिल किया जाएगा।

गैलेक्सी F15 5G स्मार्टफोन कीमत

गैलेक्सी F15 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इस मॉडल के वेरिएंट के अनुरूप ही इनकी कीमतें भी अलग-अलग हैं। वहीं दोनों स्मार्टफोन पर कंपनी कुछ बैंक ऑफर का भी लाभ ग्राहकों को दे सकती है। विकल्प के अनुरूप कीमतों में क्रमशः 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 13,499 रुपये में, 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत बाजार में 14,999 रुपये,गैलेक्सी M14 4G के 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट 9,499 रुपये वहीं 6GB+128GB मॉडल की कीमत 12,499 रुपये में बिक्री के लिए पेश किए जाने की संभावना गैलेक्सी M14 4G के 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट 9,499 रुपये वहीं 6GB+128GB मॉडल की कीमत 12,499 रुपये में बिक्री के लिए पेश किए जाने की संभावना है।

Tags:    

Similar News