कहीं गड़बड़ न हो जाए! SBI ने जारी किया अलर्ट, 31 दिसंबर से पहले बदलें ये कार्ड

बता दें कि फ्रॉड से बचने के लिए आरबीआई ने बैंकों को ऐसा करने के लिए आदेश दिया है। ज्यादातर नए ग्राहकों को ईएमवी चिप वाला डेबिट कार्ड ही दिया जा रहा है। जिन ग्राहकों के पास मैगनेटिक स्ट्राइप वाला डेबिट कार्ड है, उससे ग्राहक 31 दिसंबर के बाद पैसा नहीं निकाल पाएंगे।

Update: 2019-12-02 13:15 GMT

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक ने अपने खाताधारकों के लिए अलर्ट जारी किया है। एसबीआई ने घोषणा की है कि वो अपने कई एटीएम कम डेबिट कार्ड को 31 दिसंबर के बाद बंद करने का फैसला किया है। ऐसे में ग्राहक अपने कार्ड को बदलवाने के लिए तुरंत बैंक में संपर्क करें। ऐसा न करने से कार्ड से लेन-देन पूरी तरह से बंद हो जाएगा।

भारतीय स्टेट बैंक ने कहा कि चल रहे अपने मैगनेटिक स्ट्राइप डेबिट कार्ड का प्रयोग बंद करने जा रहा है। एक जनवरी 2020 से केवल ईएमवी चिप और पिन वाले कार्ड ही प्रयोग में लाए जा सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश के अनुसार, भारत में चल रहे सभी बैंको को मैगनेटिक स्ट्राइप वाले डेबिट का प्रयोग इस साल के अंत तक पूरी तरह से बंद कर देना है।

ये भी पढ़ें:SBI का बंपर ऑफर! अब सेविंग अकाउंट से मिलेंगे कस्टमर्स को ये फायदे

बता दें कि फ्रॉड से बचने के लिए आरबीआई ने बैंकों को ऐसा करने के लिए आदेश दिया है। ज्यादातर नए ग्राहकों को ईएमवी चिप वाला डेबिट कार्ड ही दिया जा रहा है। जिन ग्राहकों के पास मैगनेटिक स्ट्राइप वाला डेबिट कार्ड है, उससे ग्राहक 31 दिसंबर के बाद पैसा नहीं निकाल पाएंगे।

ऐसे बदल सकते हैं अपने कार्ड

एसबीआई ने अपने ग्राहकों से कहा है कि पुराना कार्ड बदलने पर किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लगेगा। ग्राहक कार्ड को बदलवाने के लिए इंटरनेट बैंकिंग, योनो एप या फिर अपनी शाखा पर जाकर के भी ऐसा कर सकते हैं। अगर ग्राहक से किसी तरह का कोई चार्ज लगता है तो वो उसका रिफंड पाने के लिए भी आवेदन कर सकेगा।

ये भी पढ़ें:SBI का नया क्रेडिट कार्ड: फ्री में मिलेंगे फायदे ही फायदे, जानें इसके बारे में

Tags:    

Similar News