Report: SBI की शोध रिपोर्ट में दावा, ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में 10 प्रतिशत तक टूट सकता है रुपया

Report: राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप के पहले कार्यकाल में रुपये में 11 फीसदी की गिरावट आई थी। हालांकि, यह जो बाइडेन के कार्यकाल में आई गिरावट से कम है।

Report :  Network
Update:2024-11-12 09:01 IST

Donald Trump (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Report: डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा कार्यकाल भारत के लिए अच्छा बौर बुरा दोनों साबित हो सकता है। ट्रंप के इस कार्यकाल में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8-10 फीसदी तक कमजोर हो सकता है। यह अनुमान एसबीआई ने अपने सोमवार को जारी शोध रिपोर्ट में लगाया है।

एसबीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट आ सकती है। लेकिन यह गिरावट केवल कुछ समय के लिए ही होगी। उसके बाद स्थानीय मुद्रा मजबूत होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप की ऐतिहासिक वापसी ने बाजारों और चुनिंदा परिसंपत्ति वर्गों में जान फूंक दी है। हालांकि, भारत के लिए चुनौतियां और अवसर दोनों हैं। शुल्क में वृद्धि, एच-1बी वीजा प्रतिबंध और मजबूत डॉलर की संभावना से अल्पावधि में अस्थिरता आ सकती है।

बता दें कि ट्रंप के पहले कार्यकाल में रुपये में 11 फीसदी की गिरावट आई थी। हालांकि, यह राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में आई गिरावट से कम है।

...तो भारत में बढ़ जाएगी महंगाई

एसबीआई ने अपनी इस शोध रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि अगर ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में डॉलर के मुकाबले रुपये में 5 फीसदी की गिरावट आती है, तो इससे भारत में महंगाई 25-30 आधार अंक बढ़ जाएगी। हालांकि, इस बढ़ोतरी का असर महंगाई पर बहुत कम होगा। इसके अलावा, एफडीआई के मोर्चे पर भी भारत को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

Tags:    

Similar News