Sensex Closing Bell: शेयर बाजार में दिखी हरियाली, Sensex 67097 के उच्चतम स्तर पर बंद, Nifty पहली बार 19,833 के पास
Sensex Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में 19 जुलाई को सेंसेक्स 302 अंक उछलकर 67097 के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी पहली बार 19,800 के पार पहुंचा। ;
Sensex Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार (19 जुलाई) का दिन शानदार रहा। आज सुबह बाजार में शानदार तेजी नजर आई, उतनी ही जबरदस्त बढ़त बरक़रार रहने के बाद बाजार बंद होते समय भी दिखाई दी। शेयर मार्केट ने आज ओपनिंग के ठीक बाद जोरदार तेजी के साथ नए उच्चतम स्तरों को छुआ। इंट्राडे (intraday) में और ऊंचे स्तर पर कारोबार हुआ। अंत में सेंसेक्स 302 अंक उछलकर 67097 के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी पहली बार 19,800 के पार नजर आई।
Also Read
शेयर बाजार (Share Market News) क्लोजिंग में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 302.30 अंक या 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 67,097 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ। इसके अलावा, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का Nifty 83.90 अंक या 0.42 फीसद की मजबूती के साथ 19,833 के स्तर पर बंद हुआ।
Sensex और Nifty ने बनाया नया रिकॉर्ड
शेयर मार्केट में आज के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स ने ऑल टाइम हाई लेवल (All Time High Level) 67,146.82 के स्तर को छुआ। इसने बेहतरीन तेजी के साथ कारोबार किया। वहीं, निफ्टी ने 'इंट्राडे' में 19,843.85 के हाई लेवेल को दिखाया जो इसका अब तक का उच्चतम स्तर है। ये बाजार की लगातार बढ़ती मजबूती को दिखाने के लिए पर्याप्त है।
Market Cap में नजर आई जबरदस्त बढ़त
आज बीएसई पर बाजार का मार्केट कैपिटलाइजेशन 304.68 लाख करोड़ रुपए पर आ गया। ये निवेशकों (investors) की लगातार बढ़ती संपत्ति को प्रदर्शित करता है। मंगलवार को कारोबार समाप्त होने पर BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 303.11 लाख करोड़ रुपए रहा था।
Also Read