CLOSING BELL: सेंसेक्स में 148 अंकों की गिरावट, जानें NIFTY का हाल

 देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 147.58 अंकों की गिरावट के साथ 31,661.97 पर और निफ्टी 36.00 अंकों की गिरावट के साथ 9,916.20 पर बंद हुआ। 

Update:2017-09-06 17:01 IST

मुंबई: देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 147.58 अंकों की गिरावट के साथ 31,661.97 पर और निफ्टी 36.00 अंकों की गिरावट के साथ 9,916.20 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 96.05 अंकों की गिरावट के साथ 31,713.50 पर खुला और 147.58 अंकों या 0.46 फीसदी गिरावट के साथ 31,661.97 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,727.85 के ऊपरी स्तर और 31,586.53 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 26.85 अंकों की तेजी के साथ 15,705.00 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 57.05 अंकों की तेजी के साथ 16,250.23 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 52.95 अंकों की गिरावट के साथ 9,899.25 पर खुला और 36.00 अंकों या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 9,916.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,931.55 के ऊपरी और 9,882.55 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से छह सेक्टरों में तेजी रही। तेजी वाले सेक्टरों में धातु (0.67 फीसदी), आधारभूत साम्रगी (0.55 फीसदी), वित्त (0.20 फीसदी), ऊर्जा (0.19 फीसदी) और रियल्टी (0.16) रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - स्वास्थ्य सेवाएं (1.35 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.07 फीसदी) सूचना प्रौद्योगिकी (0.64 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.59 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.58 फीसदी)।

Tags:    

Similar News