Closing Bell: शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 36 अंक ऊपर

Update:2017-07-05 18:55 IST

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 35.77 अंकों की तेजी के साथ 31,245.56 पर और निफ्टी 24.30 अंकों की तेजी के साथ 9,637.60 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 62.93 अंकों की तेजी के साथ 31,272.72 पर खुला और 35.77 अंकों या 0.11 फीसदी तेजी के साथ 31,245.56 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,284.64 के ऊपरी और 31,177.78 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। ल्यूपिन (3.82 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.24 फीसदी), ओएनजीसी (1.69 फीसदी), एशियन पेंट (1.58 फीसदी) और रिलायंस (1.20 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में - आईटीसी (1.79 फीसदी), इंफोसिस (0.98 फीसदी), विप्रो (0.90 फीसदी), भारती एयरटेल (0.79 फीसदी) और एचडीएफसी (0.67 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 143.15 अंकों की तेजी के साथ 14,901.99 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 173.67 अंकों की तेजी के साथ 15,740.60 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी मामूली 6.45 अंकों की तेजी के साथ 9,619.75 पर खुला और 24.30 अंकों या 0.25 फीसदी तेजी के साथ 9,637.60 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,643.65 के ऊपरी और 9,607.35 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 15 में तेजी रही। रियल्टी (1.54 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.30 फीसदी), धातु (1.24 फीसदी), ऊर्जा (1.03 फीसदी) और औद्योगिक (0.99 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में - तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.62 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.50 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.37 फीसदी) और दूरसंचार (0.02 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,697 शेयरों में तेजी और 978 में गिरावट रही, जबकि 141 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Tags:    

Similar News