Companies Suffered Loss: शीर्ष 10 कंपनियों में से 6 कंपनियों को हुआ करीब 78 हजार करोड़ का घाटा, जानिए कौन सी हैं कंपनियां
Companies Suffered Loss: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 6 कंपनियों को 78,163 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है।;
Companies Suffered Loss: बीते कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार (Share Market) का मिजाज काफी उथल पुथल रहा है। इस उथल पुथल का प्रभाव सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 6 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैप दिखाई पड़ा है। बीते सप्ताह सामूहिक रूप से इन कंपनियों को 78,163 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है। इन छह कंपनियों में सबसे अधिक घाटा भारत की बाजार पूंजीकरण के हिस्सा से सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को उठाना पड़ा है।
सबसे अधिक लाभ टीसीएस को
वहीं, अन्य टॉप चार कंपनियों को बीते कारोबारी सप्ताह में बाजार पूंजीकरण में लाभ हुआ है। इस दौरान इन चार कंपनियों को सामूहिक रूप से 30,467.03 करोड़ रुपये का लाभ मिला है। इसमें सबसे अधिक फायदा टीसीएस को हुआ है। आपको बता दें कि कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ। बीएसई के सेंसेक्स में 271.32 अंक की गिरावट आई थी।
इन कंपनियों को हुआ फायदा
- समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप 42,113.47 करोड़ रुपये की गिरावट आई थी,जिसके बाद अब कंपनी का बाजार पूंजीकरण 16,04,069.19 करोड़ रहा गया है।
- भारती एयरटेल को 15,159.81 करोड़ रुपए के नुकसान के बाद अब इस बाजार पूंजीकरण 4,26,226.99 करोड़ रुपये पर आ गया है।
- आईसीआईसीआई बैंक के मा-कैप (मार्केट कैप) 8,272.37 करोड़ रुपये गिरकर 6,06,317.50 करोड़ रुपये रह गया है।
- इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का मा-कैप 5,404.06 करोड़ रुपये घटकर 6,05,219.47 करोड़ रुपये पर आ गया है।
- बजाज फाइनेंस का मा-कैप 4,268.28 करोड़ रुपये गिरकर 4,40,295.38 करोड़ रुपये पर आ गया है।
- भारतीय स्टेट बैंक का मा-कैप 2,945.12 करोड़ रुपये कम होकर 4,70,371.66 करोड़ पर जा पहुंचा है।
इन कंपनियों को हुआ लाभ
- टीसीएस के मार्केट कैप में 11,965 करोड़ रुपये की बढ़त हुई है,जिसके बाद यह 11,33,446.05 करोड़ रुपये हो गया है।
- इंफोसिस का मा-कैप 9,383.46 करोड़ रुपये बढ़कर 6,20,254.82 करोड़ रुपये हो गया है।
- एचडीएफसी बैंक का मा-कैप 5,792.76 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,02,686.8 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है।
- वहीं, एचडीएफसी को 3,325.71 करोड़ रुपए का बाजार पूंजीकरण में फयादा हुआ है। इसके बाद कंपनी का मार्केट कैप 4,26,135.93 करोड़ रुपये हो गया है।
रिलायंस ने हासिल किया पहला स्थान
बाजार पूंजीकरण में गिरावट के बाद भी रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष-10 कंपनियों की सूची में पहले स्थान पर कायम है। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और एचडीएफसी का स्थान है। आपको बता दें कि यह सूची बाजार पूंजीकरण के हिसाब से बनी है।