Closing Bell : सेंसेक्स 33 हजार के पार, निफ्टी सर्वोच्च स्तर पर
देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 435.16 अंकों की मजबूती के साथ 33,042.50 पर और निफ्टी 87.65 अंकों की मजबूती के साथ 10,295.35 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 387.94 अंकों की तेजी के साथ 32,995.28 पर खुला और 435.16 अंकों या 1.33 फीसदी की तेजी के साथ 33,042.50 पर बंद हुआ।
मुंबई : देश के शेयर बाजारों में बुधवार को जोरदार तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 435.16 अंकों की मजबूती के साथ 33,042.50 पर और निफ्टी 87.65 अंकों की मजबूती के साथ सर्वोच्च स्तर 10,295.35 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 387.94 अंकों की तेजी के साथ 32,995.28 पर खुला और 435.16 अंकों या 1.33 फीसदी की तेजी के साथ 33,042.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,117.33 के ऊपरी और 32,804.60 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (27.58 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (14.69 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (5.65 फीसदी), एक्सिस बैंक (4.61 फीसदी) और भारती एयरटेल (2.76 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- कोटक बैंक (5.43 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (3.79 फीसदी), एचडीएफसी (2.60 फीसदी), ल्यूपिन (2.22 फीसदी) और सन फार्मा (2.10 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 67.63 अंकों की तेजी के साथ 16,249.36 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 32.38 अंकों की गिरावट के साथ 17,159.30 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 113.45 अंकों की बढ़त के साथ सुबह 10,321.15 पर खुला और 87.65 अंकों या 0.86 फीसदी की मजबूती के साथ 10,295.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,340.55 के ऊपरी और 10,240.90 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (4.71 फीसदी), पूंजीगत सामग्री (3.33 फीसदी), औद्योगिक (2.00 फीसदी), वित्त (1.40 फीसदी) और दूरसंचार (1.19 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में रहे - उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.31 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.11 फीसदी), रियल्टी (0.35 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.07 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,158 शेयरों में तेजी और 1,541 में गिरावट रही, जबकि 130 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें ... अर्थव्यवस्था बचाने के लिए बैंकों का पुनर्पूंजीकरण अनोखा कदम : पटेल
बैकिंग शेयर उछले, एसबीआई, पीएनबी, बीओबी में सबसे ज्यादा तेजी
सरकार की बैंकों में बड़े पैमाने पर पूंजी डालने की घोषणा के एक दिन बाद बुधवार को सरकारी बैंकों के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला, जिसमें एसबीआई, पीएनबी, बीओबी में सबसे ज्यादा तेजी रही। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि सभी प्रमुख सरकारी बैकों के शेयरों में तेजी रही, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में 20 से 40 फीसदी की तेजी रही। बीएसई के बैंकएक्स (सूचकांक) में 1,274.17 अंकों या 4.71 फीसदी की जोरदार तेजी दर्ज की गई।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के प्रमुख (रिटेल रिसर्च) दीपक जासानी ने बताया, "आज की तेजी का मुख्य कारण सरकार द्वारा की गई पुनर्पूंजीकरण की घोषणा रही। बड़े सरकारी बैंकों के शेयरों में 20-40 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जो कि उन बैकों की पूंजी और एनपीए स्तर (फंसे हुए कर्जे) के हिसाब से तय की गई।"
ट्रेडबुल्स के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव देसाई ने बताया, "लगभग सभी सरकारी बैंकों के शेयर इंट्रा-डे कारोबार में 52 हफ्तों की नई ऊंचाई पर पहुंचे। इनमें एसबीआई, बीओबी और पीएनबी प्रमुख रहे।"
उन्होंने कहा, "सरकारी बैंकों में तेजी से सेक्टोरल सूचकांक के साथ बेंचमार्क सूचकांक बीएसई के सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी में भी तेजी दर्ज की गई और इंट्रा-डे कारोबार में ये अब तक की सर्वाधिक ऊंचाई पर पहुंच गए।"
--आईएएनएस