Share Market Today : शेयर बाजार लाल निशान में हुआ बंद, सेंसेक्स 115 अंक नीचे तो निफ्टी 17464 पर
Share Market Today : 31 मार्च को दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 115 अंकों की गिरावट के साथ 58,568 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 33 अंकों की बढ़त के साथ 17,464 अंकों पर क्लोज हुआ।
Share Market Today 31 March 2022 : Share Market Today : भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को वित्त वर्ष 2021-22 के आखिरी कारोबारी सत्र में मुनाफावसूली के चलते आज बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। आज का कारोबार खत्म होने पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 115 अंकों की गिरावट के साथ 58,568 पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 33 अंकों की बढ़त के साथ 17,464 अंकों पर बंद हुआ।
मौजूदा वित्त वर्ष यानी 2021-22 के अंतिम दिन आज गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। अभी भी सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के हरे निशान में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। एशियाई बाजारों में भी आज कमजोरी देखी गई। इसके चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 95 अंक की तेजी के साथ 58779 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 20 अंकों की तेजी के साथ 17519 कारोबार की शुरुआत हुई है।
आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा थे। महज सात शेयर ऐसे रहे जहां गिरावट के लाल निशान में ट्रेडिंग होता देखा गया। वहीं, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान में तो शेष 6 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आए। बैंक निफ्टी की बात करें तो 57 अंकों की उछाल के साथ 36,391 के स्तर पर कारोबार जारी है।
अमेरिका के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज नैस्डेक (Nasdaq) पर 30 मार्च को 1.21 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी बाजार में इस गिरावट का असर यूरोपीय बाजारों (European markets) पर भी दिखाई दिया। यही वजह है, कि यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों जैसे, जर्मनी में करीब 1.45 प्रतिशत, फ्रांस में 0.74 फीसद की गिरावट देखने को मिली। ये अलग बात है कि लंदन स्टॉक एक्सचेंज इससे अछूता रहा और 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करते हुए बंद हुए। वहीं आज एशियाई बाजार में गुरुवार की सुबह उछाल दिखाई दिया। सिंगापुर के स्टॉक एक्सचेंज पर 0.25 प्रतिशत तो जापान के निक्केई पर 0.08 फीसद की बढ़त दिखी। ये अलग बात है कि हांगकांग के बाजार में 0.16 प्रतिशत और ताइवान के स्टॉक एक्सचेंज पर 0.31 फीसदी का नुकसान देखने को मिला।
वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सेंसेक्स (Sensex) बुधवार को 740 अंकों की बढ़त के साथ 58,684 पर बंद हुआ। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 173 अंकों की उछाल के साथ 17,498 पर बंद हुआ था। आज, गुरुवार के कारोबार के बारे में बाजार के जानकारों का मानना है कि निवेशक मुनाफावसूली कर सकते हैं। इससे शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है।