Share Market News: शेयर बाजार ने तोड़े सारे रिकार्ड, 58000 के पार हुआ सेंसेक्स

Share Market News: सोमवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाज़ार दोबारा रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 166.96 अंकों (0.29 फीसदी) की बढ़त के साथ 58,296.91 के स्तर पर बंद हुआ।

Newstrack :  Network
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-09-06 17:23 IST

 शेयर बाजार: फोटो- सोशल मीडिया

Share Market News: कोरोना वायरस महामारी की दो लहरों का सामना कर चुके देश की अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ पटरी पर लौट रही है। इसीके साथ आर्थिक सेक्टर में अब सुधार होता नजर आ रहा है। शेयर बाजार की बात करें तो सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद दोबारा रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

बता दें कि आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 166.96 अंकों (0.29 फीसदी) की बढ़त के साथ 58,296.91 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54.20 अंकों (0.31 फीसदी) की तेजी के साथ 17,377.80 के स्तर पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स-निफ्टी के बंद होने का उच्चतम स्तर है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 58515.85 और निफ्टी 17,429.55 के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 2,005.23 अंक या 3.57 फीसदी बढ़ा था। 

शुक्रवार को गणेश चतुर्थी पर बाजार बंद रहेंगे

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक इस सप्ताह भी सकारात्मक माहौल रहने की उम्मीद है। हालांकि ऊंचे मूल्यांकन की वजह से बाजार में कुछ मुनाफावसूली भी हो सकती है। बाजार की दिशा काफी हद तक वैश्विक रुख से तय होगी। मालूम हो कि शुक्रवार को गणेश चतुर्थी पर बाजार बंद रहेंगे।


देश में चल रहे रिकार्डतोड़ वैक्सीनेसन भी अर्थव्यवस्था के पुनरोद्धार की वजह है जिससे बाजार में तेजी बनी रहने की उम्मीद है। विश्लेषकों के मुताबिक, रुपये में उतार-चढ़ाव, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख से भी बाजार प्रभावित होगा।

देश की जीडीपी का हाल

वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर 20.1 फीसदी रही। यह चीन से भी बेहतर आंकड़े हैं क्योंकि पहली तिमाही में चीन की विकास दर 7.9 फीसदी दर्ज की गई। यानी यह माना जा सकता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था चीन के मुकाबले तेजी से सुधरी है। इससे निवेशकों में उत्साह बढ़ा है। साथ ही विदेशी निवेश (FDI) लगातार बढ़ रहा है, जिससे घरेलू बाजार में तेजी आई।

फोटो- सोशल मीडिया 

दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद विप्रो, एचसीएल टेक, इंफोसिस, रिलायंस और हिंडाल्को के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं ओएनजीसी, आईओसी, इंडसइंड बैंक, ब्रिटानिया और कोटक बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।  

सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज एफएमसीजी, बैंक, प्राइवेट बैंक, फाइनेंस सर्विस, पीएसयू बैंक और फार्मा लाल निशान पर बंद हुए। वहीं ऑटो, मीडिया, रियल्टी, मेटल और आईटी हरे निशान पर बंद हुए।

फोटो- सोशल मीडिया 

रिकॉर्ड स्तर पर खुला था बाजार 

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला। सेंसेक्स 269.92 अंकों (0.46 फीसदी) की तेजी के साथ 58399.87 के स्तर पर खुला। निफ्टी 73.70 अंकों (0.43 फीसदी) की बढ़त के साथ 17397.30 के स्तर पर खुला था। 

शुक्रवार को भी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए थे सेंसेक्स-निफ्टी 

शुक्रवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 277.41 अंकों (0.48 फीसदी) की बढ़त के साथ 58,129.95 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 89.45 अंकों (0.52 फीसदी) की तेजी के साथ 17,323.60 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News