Share Market Today : शेयर बाजार में आज भी गिरावट का दौर, सेंसेक्स 700 अंक टूटा, निफ्टी भी 17600 से नीचे
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार को शेयर बाजार ने एक बार फिर जबरदस्त गोता लगाया। आज बाजार लाल निशान पर खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 550 अंक टूटकर 58,914 के स्तर पर खुला।
Share Market Today : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार को शेयर बाजार ने एक बार फिर जबरदस्त गोता लगाया। आज बाजार लाल निशान पर खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 550 अंक टूटकर 58,914 के स्तर पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 158 अंकों की गिरावट के साथ 17,599 के स्तर पर खुला। लेकिन, बाजार इतने पर नहीं रुका। गिरावट के साथ खुलने के तुरंत बाद ये गिरने का आंकड़ा और बढ़ गया। सेंसेक्स 700 अंक तक टूट गया। फिलहाल, सेंसेक्स 695 अंक और निफ्टी 197 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है।
बता दें, कि लगातार तीन कारोबारी दिनों से सेंसेक्स नीचे ही जा रहा था। कल भी दिन भर की तेज गिरावट देखने के बाद अंत में 634 अंक टूटकर सेंसेक्स 59,464 के स्तर पर बंद हुआ था। साथ ही, निफ्टी भी बाजार खुलने के साथ ही लाल निशान पर कारोबार करता नजर आया। अंत में 181 अंक की गिरावट के साथ 17,757 के स्तर पर बंद हुआ था। गुरुवार को कारोबार के दौरान, सेंसेक्स 923 अंक तक टूटकर 59,200 के स्तर पर पहुंच गया था। इसके साथ ही निफ्टी भी 248 अंक तक फिसलकर 17,689 के स्तर तक चला गया था।
ये रहे सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
आज सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) 3.38 प्रतिशत नीचे है। वहीं, टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में 3.35 फीसदी की गिरावट देखी गई है। बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) 3.32 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। साथ ही, डिवीज लैब (Divi's Lab) के शेयरों में 2.66 फीसद और कोल इंडिया में 2.60 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
इन शेयरों से जगी उम्मीद
अभी भी कुछ शेयर हैं जो चौतरफा गिरावट के बाद भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इनमें पावरग्रिड (power grid), एचयूएल (HUL), एनटीपीसी (NTPC) के साथ मारुति (Maruti) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के स्टॉक हैं। गिरते बाजार में भी ये शेयर बमुश्किल 1.56 प्रतिशत से 0.4 फीसद की तेजी पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, आज एफएमसीजी (FMCG) के अलावा शेष सभी निफ्टी इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं। हेल्थकेयर इंडेक्स (Healthcare Index) में 1.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। फार्मा और पीएसयू बैंक इंडेक्स (PSU Bank Index) में 1.46 से 1.41 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जा रही है।