Share Market Today: बाजार में गिरावट, निफ्टी 16150 के नीचे फिसला
Share Market Today: शीर्ष आईटी सेवा प्रदाता टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के जून-तिमाही के लाभ के अनुमान से चूकने के बाद आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है।
Share Market Today: ग्लोबल बाजारों से मिला-जुला संकेत मिलने के बाद भारतीय बाजार (Indian market) भी हफ्ते के पहले दिन गिरावट के साथ खुले। सोमवार को शुरुआती सत्र में सेंसेक्स (Sensex) 250 अंक नीचे फिसल गया जबकि निफ्टी (nifty) भी 16150 के नीचे आ गया। आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया भी 7 पैसे टूटकर 79.33 पर आ गया।
शीर्ष आईटी सेवा प्रदाता टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के जून-तिमाही के लाभ के अनुमान से चूकने के बाद आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है। टीसीएस के शेयरों में 4 फीसदी से अधिक की गिरावट आई, क्योंकि यह कर्मचारी से संबंधित खर्चों में भारी अंतर से तिमाही लाभ के अनुमान से चूक गया। इस कम्पनी के चलते टेक इंडेक्स भी 2 फिसफी तक नीचे सरक गया। दूसरी ओर मजबूत तिमाही नतीजों की रिपोर्ट के बाद डी-मार्ट के मालिक एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने 3 फीसदी की छलांग लगाई।
खुदरा मुद्रास्फीति डेटा
भारत का खुदरा मुद्रास्फीति डेटा इस सप्ताह आने वाला है, जिसमें अनुमान है कि मुद्रास्फीति भारतीय रिज़र्व बैंक की सहनशीलता सीमा से काफी ऊपर है। कई और बिंदु हैं जो अल्पावधि में इक्विटी बाजारों को प्रभावित करेंगे। अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों ने जून में 372000 रोजगार सृजन दिखाया, जो एक मजबूत अर्थव्यवस्था और फेड द्वारा अमेरिकी अर्थव्यवस्था की सॉफ्ट लैंडिंग की सफलतापूर्वक इंजीनियरिंग की बढ़ती संभावना को दर्शाता है। अमेरिका बाजार शुक्रवार को सीमित दायरे में कारोबार करते दिखे हैं। डाओ जोंस पर 300 अंक की रेंज में कारोबार हुआ और ये इंडेक्स 50 अंक नीचे बंद हुआ। 0नैस्डेक में लगातार पांचवें दिन तेजी देखने को मिली और शुक्रवार को ये हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में मजबूती देखने को मिली है वहीं, सिंगापुर और मलेशिया के बाजार आज बंद रहेंगे। जापान के बाजारों में 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली।