Share Market Today: उतार-चढ़ाव के साथ शेयर बाजार बंद, सेंसेक्स 100 अंक टूटा, निफ्टी 15800 पर

Share Market Today: उतारचढ़ाव भरे दिन में आज घरेलू शेयर बाजार सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 100 अंक नीचे जा कर 53134 पर बन्द हुआ जबकि एनएसई निफ्टी-50, 15800 पर बन्द हुआ।

Written By :  Neel Mani Lal
Update:2022-07-05 16:13 IST

Share Market Today। (Social Media)

Share Market Today: उतारचढ़ाव भरे दिन में आज घरेलू शेयर बाजार (Share Market Close) सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 100 अंक नीचे जा कर 53134 पर बन्द हुआ जबकि एनएसई निफ्टी-50 (Nifty(, 15800 पर बन्द हुआ। आज का दिन काफी अस्थिरता वाला रहा। के शुरुआत में बाजार (Share Market Today) चढ़ा लेकिन बाद में सभी इंट्राडे लाभ मिट गए। बंदी की घण्टी पर सेंसेक्स 100.42 अंक या 0.19 फीसदी नीचे 53,134.35 पर और निफ्टी 24.50 अंक या 0.15 फीसदी नीचे 15,810.90 पर था। लगभग 1671 शेयरों में तेजी आई है, 1538 शेयरों में गिरावट आई है और 150 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

ये शेयर बढ़े

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, श्री सीमेंट्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स और बजाज फिनसर्व निफ्टी में शीर्ष पर रहे। सूचकांक में गिरावट में आईटीसी, विप्रो, एचडीएफसी लाइफ, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और मारुति सुजुकी शामिल रहे।

इन शेयर्स को हुआ लाभ

आज आईटीसी सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला सेंसेक्स स्टॉक था, जो 1.78 फीसदी नीचे चला गया। इसके बाद एक्सिस बैंक, एमएंडएम, मारुति सुजुकी इंडिया और इंडसइंड बैंक थे। दूसरी ओर, पावर ग्रिड 1.54 फीसदी ऊपर, शीर्ष लाभ में रहा। अन्य लाभ वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर और सन फार्मा शामिल थे। पावर इंडेक्स में 0.6 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी रही, जबकि रियल्टी, आईटी, ऑटो और बैंकिंग में बिकवाली देखने को मिली।बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी टूटा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी चढ़ा।

एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय पर आरबीआई की मंजूरी मिलने के बाद एचडीएफसी शेयर की कीमत 0.6 फीसदी बढ़ी और एचडीएफसी बैंक के शेयर की कीमत 0.5 फीसदी बढ़ी लेकिन कारोबार समय होने तक ये भी लुढ़क गए। निफ्टी के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान में चले। निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.6 फीसदी, निफ्टी मेटल 1.2 फीसदी और निफ्टी आईटी 0.3 फीसदी चढ़ा।

रुपया आज डॉलर के मुकाबले लगभग 79.13 पर

79.17 के नए निचले स्तर पर पहुंचने के बाद, रुपया आज डॉलर के मुकाबले लगभग 79.13 पर कारोबार कर रहा था। इसने पिछले सप्ताह 79.12 के पिछले रिकॉर्ड निचले स्तर को छुआ था और सोमवार को 78.95 पर बंद होने पर थोड़ा रिबाउंड किया था।

Tags:    

Similar News