Share Market Today: शेयर बाजार में बिकवाली का रुख, सेंसेक्स और निफ्टी कमजोर
Share Market Today: निफ्टी पर आईटी इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है। फाइनेंशियल, बैंक और एफएमसीजी इंडेक्स में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।
Share Market Today 19 July 2022: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी आज बिकवाली देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर हुए हैं। सेंसेक्स में 164 अंकों से ज्यादा गिरावट है, जबकि निफ्टी भी 16250 के नीचे आ गया है। आईटी शेयरों में ज्यादा बिकवाली है।
निफ्टी पर आईटी इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है। फाइनेंशियल, बैंक और एफएमसीजी इंडेक्स में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। हालांकि आटो, मेटल और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में हैं।
फिलहाल सेंसेक्स 54358 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ़्टी 16236 के लेवल पर है। हैवीवेट शेयरों में बिकवाली का रुख है। सेंसेक्स 30 के 8 शेयर हरे निशान में तो 22 लाल निशान में हैं। आज के टॉप लूजर्स में एचसीएल, बजाज फिन सर्व, एचयूएल,टेक महिंद्रा, इंफी, टाइटन और टीसीएस शामिल हैं।
ये कंपनियां करेंगी अपने नतीजे जारी
आज ही हिंदुस्तान लीवर के जून तिमाही के नतीजे आएंगे। इसके अलावा जो कंपनियां अपने नतीजे जारी करने जा रही हैं उनमें एचडीएफसी लाइफ इन्शुरन्स, आईसीआईसीआईजनरल इंश्योरेंस, अम्बुजा सीमेंट, एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स, पॉली कैब इंडिया, एयू स्माल फाइनेंस, डीसीएम फाइनेंस, गरवारे सिंथेटिक्स, हैटसुन एग्रो और रैलिस इंडिया शामिल हैं।
इस बीच विदेशी फंड मैनेजरों ने एक अंतराल के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में अपना विश्वास जताया है। भले ही उन्होंने इस साल अब तक भारतीय इक्विटी से 2.27 लाख करोड़ रुपये निकाले, लेकिन 50 में से 30 सूचीबद्ध राज्य के स्वामित्व वाली फर्मों ने इस अवधि में विदेशी स्वामित्व में वृद्धि देखी। इनमें गुजरात सरकार के स्वामित्व वाली तीन कंपनियां शामिल हैं।