Share Market Today: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 415 और निफ्टी में 94 अंक पर टूटा

Share Market Today: शुक्रवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 415.16 अंक टूटकर 62,868.50 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 94 अंकों की गिरावट के साथ 19,042 अंकों पर बंद हुआ है।

Written By :  Krishna Chaudhary
Update: 2022-12-02 10:52 GMT

Share Market Update Today (सोशल मीडिया) 

Share Market Closing: शेयर बाजार (Share Market) हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन अपनी तेजी बरकरार नहीं रख सका। शुक्रवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 415.16 अंक यानी 0.66 फीसदी टूटकर 62,868.50 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 94 अंकों की गिरावट के साथ 19,042 अंकों पर बंद हुआ है। सभी दिग्गज सेक्टरों के शेयर में गिरावट दर्ज की गई। इनमें बैंकिंग, आईटी, फार्मा, एनर्जी, ऑटोमोबाइल और एफएमसीजी जैसे सेक्टर शामिल हैं।

वहीं, रियल एस्टेट, मेटल्स और मीडिया सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी गई। निफ्टी के 50 शेयरों में 18 शेयर तेजी के साथ तो 32 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 10 शेयर तेजी के साथ तो 20 गिरावट के साथ बंद हुए हैं। शुक्रवार के कारोबार में आयशर मोटर्स, एचयूएल, हीरो मोटरकॉर्प, एमएंडएम, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्टस निफ्टी के टॉप लूजर रहे। वहीं, अपोलो होस्पिटल्स, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, डॉ रेड्डी लैब, ग्रासिम इंडस्ट्रीज इत्यादि टॉप गेनर रहे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉ रेड्डी के शेयरों में 1.18 फीसदी की तेजी, टाटा स्टील 1.13 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.11 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.56 फीसदी, भारती एयरटेल 0.29 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.18 फीसदी, एनटीपीसी 0.06 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.29 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। वहीं, गिरावट वाले शेयरों पर नजर डालें तो महिंद्र एंड महिंद्रा 2.08 फीसदी, बजाज फाइसेंस 1.13 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.29 फीसदी, पॉवर ग्रिड 1.08 फीसदी, सन फार्मा 1.07 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 1.07 फीसदी के गिरावट के साथ बंद हुआ है।

मारूति बढ़ाएगी गाड़ियों के दाम

बिक्री के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारूति सुजुकी नए साल में भारतीय ग्राहकों को झटका देने की तैयारी में है। कंपनी ने अगले साल अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा करने का निर्णय लिया है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है। कंपनी का कहना है कि लागत में बढ़ोतरी के कारण कीमतों का बढ़ाना जरूरी हो गया है। 

Tags:    

Similar News