Share Market Today : शेयर बाजार आज दूसरे दिन भी टूटा, सेंसेक्स 140 अंक नीचे, चीनी वाले शेयरों में तेजी

इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन आज 4 फ़रवरी को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 140 अंक की गिरावट के साथ 58,647 के स्तर पर खुला।

Newstrack :  Network
Update:2022-02-04 10:34 IST
शेयर मार्केट की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Share Market Today : इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन आज 4 फ़रवरी को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 140 अंक की गिरावट के साथ 58,647 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 30 अंक फिसलकर 17,530 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

बता दें, कि बीते कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भी शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई थी। दिनभर के कारोबार के बाद भी दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 770 अंकों की जबरदस्त गिरावट के साथ 58,788 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, निफ्टी भी भारी गिरावट के साथ 220 अंक नीचे जाकर 17,560 के स्तर पर बंद हुआ था।

आज बाजार ओपनिंग के 20 मिनट के भीतर ही सेंसेक्स 42.4 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,745.62 पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, निफ्टी भी हरे निशान में आ गया। यह 7.60 अंक की तेजी के साथ 17,567 पर ट्रेड करता नजर आया।

आज चीनी वाले शेयरों में रही तेजी

शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरुआती सत्र में चीनी वाले शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई। आज धामपुर शुगर (Dhampur Sugar), मवाना शुगर (mawana sugar) जैसे शेयर बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहा है। दरअसल, कल चीनी का उत्पादन बढ़ने की खबर सुर्खियों में रही थी, जिसके बाद आज चीनी वाले शेयरों में तेजी देखी जा रही है।

आज ऊपर चढ़ने वाले शेयर

आज बाजार में ओएनजीसी (ONGC) के शेयर 2.39 प्रतिशत की उछाल पर कारोबार कर रहे है। टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों में 2.05 फीसदी तथा हिंडाल्को (Hindalco) 1.67 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहा है। जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के शेयर 1.35 फीसद की बढ़त पर हैं। वहीं, इंडसइंड बैंक (indusind bank) 1.19 फीसदी चढ़ा है।

गिरने वाले शेयरों का ऐसा है हाल

आज बाजार में गिरने वाले शेयरों में टाइटन (Titan) 1.56 प्रतिशत नीचे है। हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) 1.53 फीसद गिरावट पर है, जबकि बजाज ऑटो (Bajaj Auto) में 0.89 फीसद की कमजोरी देखी जा रही है। आयशर मोटर्स (Eicher Motors) का शेयर 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

Tags:    

Similar News