Share Market Today : बिकवाली जारी रहने से लाल निशान पर बाद हुआ बाजार, सेंसेक्स 145 अंक लुढ़का, निफ्टी 17322 पर बंद
भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को भी एक दिन पहले वाली तेजी बरकरार रखी। शेयर मार्केट बुधवार को तेजी बरकरार रखते हुए हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के कुल 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने आज 238 अंकों की तेजी दिखाते हुए 58,380 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।;
Share Market Today : हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज बुधवार को बाजार बंद होने से पहले एक बार फिर गिरावट देखने को मिली। आज दिनभर बाजार में बिकवाली का दौर रहा। बुधवार को कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। आज दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स करीब 145.37 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,996.68 के स्तर पर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 30.25 अंक यानी 0.17 फीसद गिरावट के साथ 17,322.20 के स्तर पर बंद होता नजर आया।
आज दिनभर के कारोबार के बाद सिर्फ छह कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए। इसके अलावा शेष 24 कंपनियों के स्टॉक में गिरावट देखी गई। आज के कारोबार के बाद एसबीआई (SBI) टॉप लूजर रहा। बता दें कि एसबीआई के शेयर में करीब 2 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली। इसके बाद, यह स्टॉक 514 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, टॉप गेनर या मुनाफा कमाने वाले शेयर में भारती एयरटेल रहा। भारती एयरटेल के शेयर में 1.13 प्रतिशत की उछाल देखी गई।
आज सुबह, भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार 16 फरवरी को भी एक दिन पहले वाली तेजी बरकरार रखी। शेयर मार्केट बुधवार को तेजी बरकरार रखते हुए हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के कुल 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) ने आज 238 अंकों की तेजी दिखाते हुए 58,380 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 76 अंकों की उछाल के साथ 17,428 के स्तर पर खुला। दोनों सूचकांक आज हरे निशान पर कारोबार करते दिखाई दिए।
घरेलू बाजार की आज ओपनिंग में ही निफ्टी 17,400 के पार आ चुका है। वहीं सेंसेक्स 58,310 के स्तर पर बाजार खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56 अंकों की बढ़त के साथ 17408 के स्तर पर खुला। आज की बढ़त को देखते हुए शेयर बाजार में निवेशकों का रुझान एक बार फिर बढ़ा है।
प्री-ओपन में कैसा रहा बाजार?
आज शेयर मार्केट के खुलने से पहले प्री-ओपनिंग में बाजार सैटल होने से पहले हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स शुरुआत में 151.53 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 58312 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जी बाद में बढ़कर 238 अंकों तक चला गया। वहीं, निफ्टी 56 अंकों की तेजी के साथ 17408 के लेवल पर कारोबार करता देखा गया था, जो अब 76 अंक उछाल के साथ कारोबार कर रहा है।
कल रिकॉर्ड स्तर को छुआ सेंसेक्स
गौरतलब है कि कल यानी मंगलवार को शेयर बाजार जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ। स्टॉक मार्केट के दोनों सूचकांकों ने बीते दिनों की सुस्ती तोड़ते हुए मंगलवार को लंबी छलांग मारी। सेंसेक्स जहां 1736 अंक उछलकर 58,142 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 510 अंकों की बढ़त के साथ 17,352 के स्तर पर बंद हुआ था। बता दें, कि इस महीने एक दिन में यह सेंसेक्स की सबसे बड़ी बढ़ोतरी रही।