Share Market Today : लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत, सेंसेक्स 158 अंक टूटा तो Nifty में मामूली गिरावट

Share Market Today वैश्विक बाजारों के मिले-जुले संकेतों के बाद आज 30 दिसंबर 2021 को देश के घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में भी मिले-जुले कारोबारी संकेत ही देखने को मिले हैं।

Newstrack :  Network
Published By :  aman
Update:2021-12-30 09:55 IST
शेयर मार्केट की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Share Market Today : वैश्विक बाजारों के मिले-जुले संकेतों के बाद आज 30 दिसंबर 2021 को देश के घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में भी मिले-जुले कारोबारी संकेत ही देखने को मिले हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) में आज शुरुआती दौर में ही 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। BSE का सेंसेक्स 158.74 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,647.75 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी (Nifty) 17,201.45 पर ओपनिंग में व्यापार करता दिखा। बाजार खुलते ही निफ़्टी में करीब 12 अंकों की मामूली गिरावट देखने को मिली थी।

शेयर बाजार के आज प्री-ओपनिंग में रुझान देखें तो शुरुआत में बाजार तेजी के साथ बढ़ता दिखाई दिया। मगर, 10 मिनट के भीतर ही सेंसेक्स में 63.02 अंक की गिरावट देखने को मिली। जिसके बाद सेंसेक्स 57,743.47 पर कारोबार करता देखा गया। वहीं, निफ्टी में में 17201.50 अंकों या 12.10 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था।

आज क्या रहा एशियाई बाजारों का हाल?

गुरुवार की सुबह एशियाई बाजारों की तरफ नजर दौड़ाएं तो कारोबारी ट्रेंड मिलाजुला असर देखने को मिला। जापान का निक्केई, ताइवान और स्ट्रेट टाइम्स में गिरावट देखा गया। शेष इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बता दें, कि आज के ट्रेड में जापान का निक्केई 12.86 अंक यानी 0.04 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं, कोरिया का कोस्पी 5.21 अंक यानी 0.17 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 43.91 अंक या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करता दिखा है। चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.01 फीसदी की मामूली तेजी देखी गई। ताइवान इंडेक्स भी 0.08 फीसदी ऊपर है, वहीं स्ट्रेट टाइम्स 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ व्यापार कर रहा है। 

कल लाल निशान में बाद हुआ था बाजार

बता दें, कि बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर ही बंद भी हुआ था। जबकि, कल हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की थी। जिसके बाद BSE का सेंसेक्स और NSE का निफ्टी, इन दोनों में ही दिन भर उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जिसके बाद दिनभर के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 90.99 अंक टूटकर 58,000 के स्तर से नीचे आकर 57,806 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि NSE का निफ्टी भी 20 अंक फिसलकर 17,214 के स्तर पर बंद हुआ था।

आज ये रहे बाजार के गिरने वाले टॉप गेनर्स-टॉप लूजर्स

आज निफ्टी के कुल 50 में से 29 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिला। जबकि, 18 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार जारी है, 3 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ बाजार में कायम, हैं। बाजार में आज सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में टाटा कंसोर्शियम,विप्रो, टेक महिंद्रा और टाटा स्टील रहे हैं। जबकि। टाइटन में 0.61 फीसदी की बढ़त पर कारोबार होता दिख।  वहीं, बजाज फिनर्व 0.60 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.43 फीसदी और सन फार्मा करीब 1 फीसद टूटे हैं। हीरो मोटोकॉर्प में 0.74 फीसदी की गिरावट है और जबकि, अडानी पोर्ट्स 0.66 प्रतिशत फिसला है। 

Tags:    

Similar News