Share Market News : दिनभर के कारोबार के बाद रिकवरी से संभला बाजार, सेंसेक्स 382 अंक फिसला, निफ्टी 17000 के पार बंद

वैश्विक हलचल के मद्देनजर आज मंगलवार घरेलू शेयर बाजार के लिए 'अमंगल' साबित हुआ। दुनिया के एक हिस्से में युद्ध की स्थितियां बन रही हैं। रूस और यूक्रेन के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

Newstrack :  Network
Published By :  aman
Update:2022-02-22 16:15 IST

share market 

Share Market News : शेयर बाजार की शुरुआत में आज सुबह बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। रूस-यूक्रेन संकट की वजह से आज भारतीय बाजार तेजी से गिरा। लेकिन, दिनभर की गिरावट के बाद बाजार में आखिरी घंटों में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। मंगलवार सुबह जब बाजार की शुरुआत हुई, तो मार्केट में करीब 1200 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। वहीं, निफ्टी भी 17000 से नीचे गिरकर आ गया था।

लेकिन, आज दिनभर के कारोबार के बाद दोनों ही संवेदी सूचकांक में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली। आज की रिकवरी के बाद सेंसेक्स 382.91 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,300.68 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी का इंडेक्स 114.45 अंक यानी 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 17,092.20 के स्तर पर बंद हुआ। 

वहीं, आज सुबह वैश्विक हलचल के मद्देनजर आज मंगलवार घरेलू शेयर बाजार के लिए 'अमंगल' साबित हुआ। दुनिया के एक हिस्से में युद्ध की स्थितियां बन रही हैं। रूस और यूक्रेन के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी वजह से आज भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज 22 फरवरी को एक बार फिर 57,000 से नीचे आ गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का Nifty) निफ्टी भी गिरकर 17,000 के नीचे खुला। सेंसेक्स खुलते ही 1200 अंक से ज्यादा अंक गिरकर 56,436 और निफ्टी 360 अंकों की गिरावट के साथ 16,847 अंकों पर खुला। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 1000 अंकों की गिरावट के साथ 56,676 के करीब तो निफ्टी 278 अंक गिरकर 16,928 अंक पर कारोबार कर रहा था। 

सेंसेक्स के सभी शेयर लाल निशान में 

भारतीय शेयर बाजार का आलम आज ये रहा, कि गिरावट की बाढ़ में किसी भी सेक्टर का शेयर नहीं बच सका। आज सभी सेक्टर के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। आज बैंकिंग स्टॉक्स (Banking Stocks) में तेज गिरावट देखी जा रही। वहीं,  मिड कैप (mid cap) और स्मॉल कैप (small cap) में जोरदार गिरावट दिखाई दी। आज बीएसई सेंसेक्स के 30 स्टॉक में सभी 30 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहा है। आज सबसे बड़ी गिरावट डॉ रेड्डीज (Dr Reddy's) के शेयर में देखने को मिली जो 2.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,173 रुपए प्रति शेयर की दर से व्यापार कर रहा है।

इस सेक्टर में रही भारी बिकवाली

आज यानी मंगलवार के इस ट्रेंडिंग सेशन में ऑयल एंड गैस कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (Oil & Gas Consumer Durables), आईटी (IT), मीडिया (Media), एनर्जी (Energy), बैंकिंग (banking) से लेकर ऑटो (auto), फाइनेंशियल सर्विसेज (financial services), फार्मा (pharma), मेटल्स सेक्टरों के शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है। 

आज गिरने वाले रहे शेयर

आज सबसे बड़ी गिरावट डॉ रेड्डीज के शेयर में दिखाई दी। इसके अलावा, मारुति सुजुकी (maruti suzuki) में 1.14 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक (indusind bank) 2.30 फीसद, एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) 1.49 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) 2.18 फीसदी, बजाज फाइनैंस (Bajaj Finance) 1.81 प्रतिशत, रिलायंस (reliance) 1.17 फीसदी एशियन पेंट्स (Asian Paints) 1.91 प्रतिशत, HCL TECH में 1.25 फीसदी और विप्रो 1.43 फीसद, भारती एयरटेल 1.41 प्रतिशत तथा अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.51 फीसद , टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) 2.39 प्रतिशत, लार्सन 2.69 फीसद, कोटक महिंद्रा (Kotak Mahindra) 1.37 फीसदी, एसबीआई (SBI) 1.83 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

Tags:    

Similar News