Share Market Today: सेंसेक्स में 617 अंकों का उछाल, निफ्टी 15990 पर बंद

Share Market Today: सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही आज एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स 53,819.31 और निफ्टी 16,011.35 की ऊंचाई तक पहुंच गया था

Written By :  Neel Mani Lal
Update:2022-07-06 16:33 IST

Share Market Today। (Social Media)

Share Market Today: सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही आज एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच घरेलू मार्केट में साप्ताहिक एफ एंड ओ एक्सपायरी के एक दिन पहले 6 जुलाई को शानदार कारोबार हुआ। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए।

निफ्टी के सभी सेक्टर के इंडेक्स में तेजी

इंट्रा-डे में सेंसेक्स 53,819.31 और निफ्टी 16,011.35 की ऊंचाई तक पहुंच गया था और सेंसेक्स के 25 व निफ्टी के 40 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के सभी सेक्टर के इंडेक्स में तेजी रही। बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिला। इन सबके दम पर सेंसेक्स (Sensex) आज 616.62 अंकों की तेजी के साथ 53,750.97 और निफ्टी (Nifty) 178.95 अंकों की उछाल के साथ 15,989.80 पर बंद हुआ।

ये शेयर हुए मजबूत

आज बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, ब्रिटानिया और एचयूएल के शेयर चार फीसदी से अधिक मजबूत हुए। बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और एचयूएल में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली पॉवरग्रिड, एनटीपीसी और रिलायंस में रही। आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और ब्रिटानिया के शेयर सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि ओएनजीसी, पॉवरग्रिड और हिंडालको सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए।

एफएमसीजी कंपनियों के लिए पाम तेल सबसे जरूरी उत्‍पाद माना जाता है। इसकी कीमतों में तेजी से गिरावट आने से इन कंपनियों की कमाई बढ़ने की पूरी उम्‍मीद है। यही कारण है कि आज ब्रिटानिया और हिन्दुस्तान यूनिलीवर जैसी कंपनियां टॉप गेनर की फेहरिस्त में शामिल रहीं।

सोमवार के कारोबार का हाल

पिछले सत्र में यानी सोमवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 100.42 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 53,134.35 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 24.50 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 15,810.85 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News