Share Market Today: सुस्ती तोड़ शेयर बाजार में दिखी हरियाली, सेंसेक्स में 400 अंक की बढ़त तो लेकर खुला, निफ्टी 17400 के पास

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 400 अंक उछलकर खुला और अभी 419 अंक की तेजी के साथ 58,228 के स्तर पर कारोबार करता देखा जा रहा है।

Newstrack :  Network
Published By :  aman
Update: 2022-02-09 04:41 GMT

बाजार में रौनक

Share Market Today : हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार (Share Market) बढ़त के साथ खुला और हरे निशान कारोबार करता देखा गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 400 अंक उछलकर खुला और अभी 419 अंक की तेजी के साथ 58,228 के स्तर पर कारोबार करता देखा जा रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का संवेदी निफ्टी (Nifty) 125 अंकों की जोरदार उछाल के साथ 17,392 के स्तर पर पहुंच व्यापार कर रहा है।  

आज, 9 फरवरी को बाजार खुलते ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 17400 की तरफ बढ़ रहा है। आज बाजार की ओपनिंग में भी निफ्टी में अच्छी उछाल के साथ 17392 के स्तर पर व्यापार कर है। 

प्री-ओपनिंग में बाजार का हाल 

प्री-ओपनिंग में बाजार आज शानदार तेजी के साथ कारोबार करता दिखाई दे रहा है। सेंसेक्स में 350 अंकों से ज्यादा की तेजी प्री-ओपनिंग में दिखाई दे रही है। सुबह बाजार खुलने के ठीक बाद सेंसेक्स 354 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की उछाल के साथ 58,163 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया, जो अब और ऊपर जा चुका है। वहीं, इसी समय अवधि में निफ्टी 17367 के स्तर पर ट्रेड कर था, तब ये 100 अंक ऊपर था। 

आईटी, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में उछाल

शेयर बाजार आज खुलने के बाद आईटी (IT), ऑटो (Auto), मेटल (Metal) और बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। प्राइवेट बैंक और पीएसयू बैंक, दोनों के ही शेयरों में अच्छे उछाल नजर आ रहे हैं। इस समय सारे सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

निफ्टी में चौतरफा लिवाली

वहीं, निफ्टी में चौतरफा खरीदारी का रुझान देखने को मिल रहा है। निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में तेजी के साथ यानी हरे निशान में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। सिर्फ तीन शेयर ही गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। 

कल बढ़त लेकर बंद हुआ था बाजार

बता दें, कि बीते कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद आखिरकार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 187 अंकों की तेजी के साथ 57,808 के स्तर पर, वहीं एनएसई का संवेदी सूचकांक निफ़्टी 53 अंकों की बढ़त के साथ 17,266 के स्तर पर बंद हुआ था। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स बीते दिन 480 अंक तक टूटा था।  

Tags:    

Similar News