Share Market Update: शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 449 अंक उछला, निफ्टी भी चढ़ा
Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन मंगलवार को शेयर बाजार में फिर से रौनक लौट आई।;
Share Market Update: कई दिनों से लगातार गिरावट के बाद हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में रौनक दिखी। दोनों इंडेक्श हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 449.48 अंक उछलकर 76,779.49 पर पहुंचा गया जबकि निफ्टी 141.25 अंक की छलांग लगाते हुए 23,227.20 के स्तर पर पहुंच गया।
भारतीय शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन मंगलवार को शेयर बाजार में फिर से रौनक लौट आई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 450 अंक उछला तो वहीं निफ्टी 133.90 अंक की छलांग लगा कर अपना करोबार कर रहे हैं।
मार्केट ओपन होते ही लगा दी छलांग
मंगलवार को Makar Sankranti के मौके पर शेयर बाजार में बहार देखने को मिल रही है। सेंसेक्स अपने पिछले बंद 76,330.01 के लेवल से मामूली तेजी लेते हुए 76,335.75 पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनट में ये 450 अंक उछलकर 76,779.49 के स्तर तक पहुंचकर कारोबार करता दिखाई दिया। निफ्टी-50 भी सोमवार के अपने बंद 23,085.95 के लेवल चढ़कर 23,165.90 पर खुला और फिर लंबी छलांग लगाकर 133.90 अंक उछलकर 23,227.20 पर ट्रेड करने लगा।
इन 10 शेयरों में तेजी
सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के बीच सबसे ज्यादा भागने वाले शेयरों पर नजर डालें, तो BSE की लार्जकैप कंपनियों में शामिल Zomato (3.32%), NTPC (3.27%), IndusInd Bank (3.27%), Adani Ports (2.88%) और TATA Motors (3.07%) की जोरदार तेजी लेकर कारोबार कर रहा था।
सोमवार को बिखर गए थे सेंसेक्स-निफ्टी
सोमवार को शेयर बाजार ने बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स अपने पिछले बंद शुक्रवार को 77,378.91 के स्तर से टूटकर 76,629.90 के स्तर पर खुला हुआ था और जैसे-जैसे बाजार में कारोबार आगे बढ़ा ये गिरावट और भी तेज होती चली गई। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 1049.90 अंक गिर कर 76,330.01 पर बंद हुआ था। निफ्टी बीते शुक्रवार के अपने बंद 23,431.50 के स्तर से फिसलते हुए 23,195.40 के स्तर पर खुला था और फिर गिरावट बढ़ती गई। बाजार में कारोबारी खत्म होने पर निफ्टी 345.55 अंक गिर कर 23,085.95 के स्तर पर बंद हुआ था।