Share Market Update Today: लगातार दो दिन फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स 193 अंक टूटा; निफ्टी 18,500 के नीचे
Share Market Update Today: बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान बंद हुए। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 17 शेयर बढ़त पर बंद हुआ।
;
Share Market Update Today: ग्लोबल मार्केट से आए खराब संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को पूरे दिन दबाव में रहा। दबाव का आलम यह रहा कि हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ। इसी के साथ बाजार में लगातार दो दिन गिरावट रही। बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर रहे। इसमें सबसे अधिक गिरावट पर सेंसेक्स में रही और यह 0.30 फीसदी से अधिक टूटे।
गुरुवार को बीएसई का सेसेंक्स 193.70 अंक या 0.31 फीसदी टूटकर 62,428 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 46.65 अंक या 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 18,487.75 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 17 शेयर बढ़त पर तो 13 शेयर गिरावट बंद हुए। वहीं, प्री ओपन सेशन में बाजार तेजी पर रहा था।
इन इंडेक्सों में रही तेजी
आज के कारोबार में बाजार में हर तरफ बिकवाली का माहौल रहा। निफ्टी के कई प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर तो कई लाल निशान पर रहे। इसमें सबसे अधिक फार्मा इंडेक्स में रही और यह 1.06 फीसदी मजबूत हुए। इसके बाद आईटी 0.43 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.41 फीसदी की तेजी पर बंद हुए। हालांकि बैंक 0.77 फीसदी, एफएमसीजी 0.09 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स में 0.63 फीसदी की गिरावट रही। वहीं, रियल्टी और मीडिया इंडेक्स में तेजी रही। इसमें मीडिया 0.71 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.09 फीसदी बढ़त पर बंद हुए, जबकि मेटल 0.10 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए। हालांकि आज हैवीवेट शेयरों में मिला जुला असर दिखाई दिया।
Apollo Hospital सबसे अधिक मजबूत
जिन कंपनियों ने बढ़त पर कारोबार किया, उसमें Apollo Hospital, Divis Labs, Tata Motors, Bajaj Auto, Asian Paints, Hero MotoCorp और Sun Pharma रहे। वहीं, जिन कंपनियों ने गिरावट पर कारोबार किया, उसमें Coal India Ltd, Kotak Bank, Bharti Airtel, SBI Life, HDFC Life, ICICI Bank और ITC शामिल हैं।
बुधवार को बाजार में थी गिरावट
इससे पहले शेयर बाजार बीते कारोबार सत्र में लगातार चार दिन की तेजी पर ब्रेक लगाते हुए गिरावट पर बंद हुआ था। बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 347 अंक या 0.55% की गिरावट के साथ 62,622 पर बंद हुआ था। व्यापक एनएसई निफ्टी 99 अंक या 0.53% गिरकर 18,534 पर बंद हुआ था।