Share Market Update Today: मेटल इंडेक्स और ग्लोबल मार्केट ने दिया बाजार को बूस्टर डोज, सेंसेक्स निफ्टी हुए 1-1 फीसदी मजबूत, Adani Ent. टॉप गेनर्स

Share Market Update Today: आज बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए। अडानी ग्रुप के शेयरों में सबसे अधिक तेजी अडानी एंटरप्राइजेज में रही और यह कारोबारी के आखिरी दिन 17 फीसदी मजबूत होकर बंदह हुए।

Written By :  Viren Singh
Update: 2023-03-03 10:00 GMT

Share Market Update Today (सोशल मीडिया) 

Share Market Update Today: वैश्विक बाजार से मिले अच्छे संकेतों और मेटल इंडेक्स में हुई खरीदारी से घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इस सप्ताह के उथल पुथल को छोड़ते हुए तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए। बाजार में तेजी का आलम यह रहा कि सेंसेक्स और निफ्टी 1-1 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए। इस तेजी से कारोबारी के आखिरी दिन निवेश के खाते में 3.30 लाख करोड़ रुपए आ गए।

शुक्रवार शाम 3.30 बजे 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में 899.62 अंक या 1.53 फीसदी की तेजी रही और यह 59,808.97 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह, 50 शेयरों वाले बीएसई निफ्टी में 272.45 अंक या 1.57 फीसदी की तेजी रही और यह 17,594.35 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। इससे पहले आज सुबह बीएसई का सेंसेक्स 331.85 अंक या 0.56 फीसदी उछलकर 59,241.20 के स्तर पर खुला था । इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 115.30 अंक या 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 17,437.20 के स्तर पर खुला था। शाम के वक्त सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान पर हैं, जबकि 5 शेयर लाल निशान पर रहे।

निवेशकों के खाते में आए 3.30 लाख करोड़ रुपए

शुक्रवार को शेयर बाजार में रही जोरदार उछाल से निवेशकों की झोली भरी। निवेशकों के पास 3.30 लाख करोड़ रुपए आए। इससे BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 263.30 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कल यह 260 लाख करोड़ रुपए था।

सारे इंडेक्स बढ़त पर बंद

शुक्रवार को कारोबार में चौरतफा शेयरों में खरीदारी का माहौल रहा। इस वजह से कई प्रमुख इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक तेजी पर बंद हुए। इसमें सबसे अधिक तेजी मेटल इंडेक्स में रही और यह 3.56 फीसदी मजूबत हुए। उसके बाद बैंक 2.1 फीसदी, आईटी 0.34 फीसदी, ऑटो 0.38 फीसदी, फार्मा 0.18 फीसदी, एफएमसीजी 1.29 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स .177 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए। वहीं, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स में भी तेजी और यह दोनों 1-1 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए। बात अगर हैवीवेट शेयरों की करतें तो इसमें भी आज तेजी रही।

Adani Ent. 17 फीसदी उछला

टॉप गेनर्स की लिस्ट में Adani Ent., Adani Ports SEZ, RIL, SBI, Tata Steel, HDFC Bank और ICICI Bank शामिल हैं। इसमें सबसे अधिक तेजी Adani Ent. में 16.94 फीसदी की रही। वहीं टॉप लूजर्स की लिस्ट में Tech Mahindra, UltraTech Cem. Cipla, Divis Labs, Asian Paints, Nestle India और Grasim Inds. हैं।

गुरुवार को सेंसेक्स, निफ्टी का हाल

इसेस पहले बीते कारोबारी सत्र घरेलू शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था गुरुरवार को 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 502 अंक या 0.84% की गिरावट के साथ 58,909 पर बंद हुआ था। इसी प्रकार व्यापक एनएसई निफ्टी 129 अंक या 0.74% गिरकर 17,321 पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News