Share Market Update Today: रियल्टी इंडेक्स में बचाई शेयर बाजार की नाक, सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त पर बंद
Share Market Update Today: आज बाजार लंबी छुट्टी के बाद शेयर बाजार शाम के वक्त हल्की बढ़त पर बंद हुआ। राहत की बात यह रही कि बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त पर बंद हुए होने पर कामयाब हुए।
Share Market Update Today: ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों के बाद भी घरेलू शेयर बाजार आज उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया और हल्की तेजी पर कारोबार खत्म किया। रियल्टी इंडेक्स में हुई खरीदारी ने बाजार की लाज बचाई और हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शयेर बाजार में मामूली बढ़त पर बंद हुआ। कारोबार में दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए। इसमें सबसे अधिक तेजी निफ्टी सूचकांक में देखने को मिली और उसके बाद भी निफ्टी 18 हजार पर बंद होने पर कामयाब नहीं हुआ, जबकि सेंसेक्स 59 हजार पार जाकर बंद हुआ।
Also Read
सोमवार को शाम 3.30 बजे बीएसई सेंसेक्स में 13.54 अंक या 0.02 फीसदी की तेजी रही और यह 59,846.51 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी में 24.90 अंक या 0.14 फीसदी की तेजी रही और यह 17,642.05 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। सेंसेक्स से 30 शेयर में से 17 शेयर तेजी पर रहे, जबकि 13 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
सुबह भी थी हल्की तेजी
इससे पहले आज सुबह भी बाजार हल्की तेजी पर खुला था। सुबह 9.15 बजे 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में 98.89 अंक या 0.17 फीसदी की तेजी रही और यह 59,931.86 के स्तर पर जाकर खुला था। इसी तरह, 50 शेयरों वालें एनएसई निफ्टी में 35.75 अंक या 0.20 फीसदी की उछाल रही और यह 17,634.90 के स्तर पर खुला था। हालांकि प्री ओपन सेशन में बाजार दबाव में था।
रियल्टी सबसे अधिक मजबूत
आज के कारोबार में शेयरों में मिला जुला असर देखने को मिला। हालांकि इस बीच, निफ्टी के कई प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। इसमें सबसे अधिक तेजी ऑटो इंडेक्स में रही और यह 1.18 फीसदी मजबूत हुए। इसके अलावा आईटी 0.96 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.20 फीसदी की तेजी पर बंद हुए। हालांकि बैंक, एफएमसीजी और फाइनेंशियल इंडेक्स में गिरावट रही। इन तीनों इंडेक्स में आधे फीसदी से अधिक की गिरावट रही। वहीं, मेटल और मीडिया में तेजी रही। इसमें मेटल 0.76 फीसदी और मीडिया 0.12 फीसदी मजबूत हुए। बात अगर हैवीवेट शेयरों की करें तो इसमें गिरावट देखने को मिली।
टॉप गेनर्स वाले शेयर
सोमवार को टॉप गेनर्स की लिस्ट में Tata Motors, ONGC, Grasim Inds., Adani Ent., Wipro, Power Grid और Adani Ports SEZ हैं। वहीं, टॉप लूजर्स की लिस्ट में Bajaj Finance, Tata Consumer, HUL, Asian Paints, IndusInd Bank, SBI Life और Nestle India शामिल हैं।
लगातार तीन दिन थी बाजार में बंदी
सोमवार को घरेलू शेयर बाजार काफी लंबी छुट्टी के बाद खुला है। गुड फ्राईडे और शनिवार और रविवार के चलते भारतीय शेयर बाजार लगातार तीन दिन बंद था। उससे पहले गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। तब सेंसेक्स 144 अंकों की बढ़त के साथ 59,833 पर बंद हुआ था। निफ्टी 42 अंकों या 0.24% की बढ़त के साथ 17,599 पर बंद हुआ था।