Share Market Update Today: शेयर बाजार में जोरदारी बिकवाली, सेंसेक्स 715 अंक टूटकर बना 58 हजारी

Share Market Update Today: आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। दोनों प्रमुख इंडेक्सों में 1-1 फीसदी की गिरावट रही। ;

Update:2023-09-02 12:43 IST

Share Market Update Today: ग्लोबल मार्केट से मिले खराब संकेतों और निफ्टी बैंक इंडेक्सों में हुई जोरदारी बिकवाली का असर घरेलू शेयर बाजार पर दिखाई दिया। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार का अंत किया है। बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स का 1.27 फीसदी टूटकर 58 हजारी पर आकर बंद हुआ।

बाजार में आई गिरावट का आलम यह रहा है कि यह 5 महीने के निचले स्तर पर आ गया।एसवीबी के पतन के कारण प्री-मार्केट ट्रेडिंग में फर्स्ट रिपब्लिक और सिग्नेचर बैंक के शेयरों में बिकवाली हुई। निफ्टी बैंक ने पिछले एक महीने में सूचकांक में सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुआ। इस गिरावट ने बीएसई की कंपनियों के करीब 4 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप मिटा दिया।

सोमवार शाम 3.30 बजे बीएसई सेंसेक्स में 715.91 अंक या 1.27 फीसदी की गिरावट रही और यह 58,383.22 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी में 223.70 अंक या 1.28 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई और यह 17,189.20 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले आज सुबह बाजार दबाव पर खुला था। बीएसई सेंसेक्स में 5.69 अंक या 0.01 फीसदी की गिरावट रही और यह 59,129.44 के स्तर पर जाकर खुला था । जबकि एनएसई निफ्टी में 7.50 अंक या 0.04 फीसदी की तेजी आई और यह 17,420.40 के स्तर पर जाकर खुला था। शाम को कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स के 30 शेयर में से 29 शेयर लाल निशान पर बंद हुए,जबकि एक मात्र शेयर में तेजी रही।

सारे इंडेक्स लाल निशान पर बंद

सोमवार के कारोबार में शेयरों में चौतरफा केवल विकवाली ही बिकवाली दिखाई दी। इस वजह से निफ्टी के सभी प्रमुख इंडेक्स जोरदार गिरावट पर बंद हुए। इसमें सबसे अधिक गिरावट बैंक इंडेक्स में रही और यह शाम के वक्त 2.27 फीसदी तक टूटे है। इसके बाद आईटी 0.94 फीसदी, ऑटो 2.24 फीसदी, फार्मा 0.74 फीसदी, एफएमसीजी 0.84 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 1.63 फीसदी टूटकर बंद हुए। वहीं, मेटल, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स में जोरदार टूटकर बंद हुए। इन तीनों इंडेक्स में आधे फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज हुई। बात अगर हैवीवेट शेयरों की करें तो इसमें भी गिरावट देखने को मिली।

टॉप गेनर्स व लूजर्स

सोमवार को जो कंपनियां बढ़त पर रही हैं, उसमें Tech Mahindra, Adani Transmission, Adani Gas, Adani Green, TCNS Clothing, Delhivery Ltd. और Sonata Software हैं। वहीं. जो कंपनियां गिरावट पर रही हैं, उसमें IndusInd Bank, SBI, Tata Motors, M&M, Eicher Motors, Bajaj Finserv और Infosys हैं।

शुक्रवार को सेंसेक्स 671 अंक फिसला

बीते कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ। शुक्रवार को दलाल स्ट्रीट के निवेशकों को 1.6 लाख करोड़ रुपये की गिरावट के साथ सेंसेक्स 671 अंक गिरकर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 200-डीएमए से नीचे गिर गया। बिकवाली का नेतृत्व बैंक शेयरों ने किया, क्योंकि निफ्टी बैंक 771 अंकों के नुकसान के साथ 40,500 अंक से नीचे फिसल गया।

Tags:    

Similar News