Share Market Update Today: बाजार में लगातार तेजी का लगा ब्रेक, 283 अंक टूटकर सेंसेक्स 57931 पर हुआ बंद

Share Market Update Today: बीते दो दिन तेजी पर रहने के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट बंद हुआ।कारोबार में बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर हैं। मंगलवार और बुधवार को बाजार तेजी पर रहे।

Update:2023-03-23 09:05 IST

Share Market Update Today: अमेरिका केंद्रीय बैंकों द्वारा बुधवार को हुए नीतिगतों में वृद्धि का असर ग्लोबल मार्केट के साथ साथ घरेलू शेयर बाजार पर दिखाई दिया। इस असर की वजह से घरेलू शेयर बाजार में लगातार दो दिन की तेजी पर ब्रेक लगा गया। हफ्ते के चौथे करोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर क्लोजिंग की। सेंसेक्स 0.49 फीसदी टूटकर 58 हजार के नीचे जाकर बंद हुआ।

गुरुवार को बीएस सेंसेक्स में 283.29 अंक या 0.49 फीसदी की गिरावट रही और यह 57,931.30 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी में 78.15 अंक या 0.46 फीसदी की गिरावट रही और यह 17,073.75 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयर गिरावट पर,जबकि 13 शेयर बढ़त पर बंद हुए।

सुबह ऐसा था हाल

इससे पहले आज सुबह घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की थी। तब बीएसई सेंसेक्स में 255.74 अंक या 0.44 फीसदी की गिरावट रही और यह 57,958.85 के स्तर पर जाकर खुला था। इसी प्रकार एनएसई निफ्टी में 79.65 अंक या 0.46 फीसदी की गिरावट रही और यह 17,072.25 के स्तर पर जाकर खुला था। वहीं, प्री ओपन सेशन में भी सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट पर थे।

बैंक इंडेक्स सबसे अधिक टूटे

गुरुवार के कारोबार में बाजार में चौतरफा शेयरों में बिकवाली रही। निफ्टी के कई प्रमुख गिरावट पर रहे और कई प्रमुख इंडेक्स बढ़त पर रहे। सबसे अधिक गिरावट बैंक इंडेक्स में रही और यह 0.96 फीसदी टूटकर बंद हुए। इसके अलावा आईटी 0.77 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 0.65 फीसदी टूटे। हालांकि ऑटो, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स में तेजी रही। इसमें ऑटो 0.04 फीसदी, फार्मा 0.22 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.35 फीसदी मजबूत हुआ। वहीं, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए,जबकि मेटल इंडेक्स में तेजी रही। हैवीवेट शेयर भी लाल निशान पर बंद हुए।

इन शेयरों में रही तेजी

टॉप गेनर्स की लिस्ट में Hindalco, Maruti Suzuki, Nestle India, Bharti Airtel, JSW Steel, ONGC और ITC हैं। टॉप लूजर्स की लिस्ट में SBI, Bajaj Auto, Kotak Bank, Asian Paints, HCL Tech, Wipro और RIL शामिल हैं।

बधुवार को सेंसेक्स बढ़त पर बंद

बीते कारोबारी सत्र में शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ है। बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 139.91 अंक या 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,214.59 पर बंद हुआ, जिसमें इसके 18 घटक लाभ में थे। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 58,418.78 के ऊपरी और 58,063.50 के निचले स्तर को देखा। व्यापक एनएसई निफ्टी 44.40 अंक या 0.26 प्रतिशत चढ़कर 17,151.90 पर बंद हुआ, इसके 33 शेयर हरे रंग में समाप्त हुए थे।

फेड के कदम से ग्लोबल बाजार दबाव में

आपको बता दें कि अमेरिका में महंगाई के देखते हुए वहां के केंद्रीय बैंक यानी यूएस फेड ने बुधवार को नीतिगत ब्याज दरों में 25 bps की वृद्धि की। इस बढ़ोतरी के साथ मार्च 2022 के बाद से यह लगातार नौंवी बार ब्याज दरों में अमेरिकी में इजाफा हुआ है। इतना ही नहीं, ब्याज दरों में बढ़ोतरी के सिलसिले पर अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने कहा कि आगे भी ब्याज दर बढ़ सकती हैं। अमेरिका इस कदम से ग्लोबल शेयर बाजार दबाव में हैं।

Tags:    

Similar News