Share Market Update Today: लगातार 4 दिन तेजी पर रहा बाजार, IT- रियल्टी इंडेक्स मे भरा जोश, निफ्टी 18 हजार के करीब पहुंचा
Share Market Update Today: गुरुवार को बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी की सुस्त शुरुआत के बाद शाम के ये आधे फीसदी से अधिक तेजी पर बंद हुए।;
Share Market Update Today:बीते तीन दिनों से ऐसा देखने को मिला कि, जब शेयर बाजार ग्लोबल मार्केट की वजह से सुस्त शुरू दी और शाम वक्त बढ़त पर बंद हुआ। ऐसा ही कुछ नजारा आज के कारोबार में भी देखने को मिला। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने सुस्त शुरुआत दी और दोपहर के वक्त से शुरू हुई खरीदारी ने शाम के वक्त बाजार को तेजी पर लाकर खड़ा किया। यानी गुरुवार को शेयर बाजार जोरदार तेजी पर बंद हुए। इसी तेजी के साथ बाजार लगातार चार दिन बढ़त पर रहा। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए। निफ्टी 0.57 फीसदी मजबूत होकर 18 हजार के पास पहुंचा।
Also Read
गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स में 348.80 अंक या 0.058 फीसदी की तेजी रही और यह 60,649.38 के स्तर पर जारक बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी में 102.20 अंक या 0.57 फीसदी की बढ़त रही और यह 17,915.80 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 15 शेयर हरे निशान पर, जबकि 15 शेयर लाल निशान पर रहे।
सुबह बाजार में थी सुस्ती
इससे पहले बाजार आज सुस्त शुरुआत के साथ कारोबार शुरु किया था। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 49.43 अंक या 0.08 फीसदी की तेजी रही और यह 60,350.01 के स्तर पर खुला था। इसी तरह, एनएसई निफ्टी में 4.10 अंक की तेजी रही और यह 17,817.70 के स्तर पर जाकर खुला था। प्री ओपन सेशन में बाजार हल्की बढ़त पर था। सेंसेक्स 40 अंक तेजी पर था, जबकि निफ्टी 17,865 अंकों के ऊपर था।
Also Read
ये इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक बढ़त पर
आज घरेलू शेयर बाजार में जमकर खरीदारी हुई। इस वजह से निफ्टी के कई प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर रहे। इसमें सबसे अधिक रियल्टी इंडेक्स में रही और यह 1.53 फीसदी मजबूत हुए। इसके अलावा आईटी 1.07 फीसदी, बैंक 0.40 फीसदी, ऑटो 0.76 फीसदी, फार्मा 0.49 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 0.50 फीसदी मजबूत हुए। हालांकि एफएमसीजी इंडेक्स में गिरावट रही और यह 0.06 फीसदी तक टूटे। वहीं, मेटल और मीडिया इंडेक्स में भी हरे निशान पर रहे। यह दोनों इंडेक्स आधे फीसदी से अधिक मजबूत होकर बंद हुए। बात अगर हैवीवेट शेयरों की करें तो इसमें खरीदारी का माहौल रहा।
Bajaj Auto सबसे अधिक तेजी पर
गुरुवार को टॉप गेनर्स की लिस्ट में Bajaj Auto, Bajaj Finance, BPCL, Bajaj Finserv, Bharti Airtel, SBI Life और UPL हैं, जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में HDFC Life, HUL, Power Grid, Adani Ports SEZ, Axis Bank, ONGC और Asian Paints शामिल हैं।
बुधवार को सेंसेक्स 170 अंक उछला
इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में बाजार तेजी पर था। बुधवार को सेंसेक्स 170 अंक या 0.28% बढ़कर 60,300 पर बंद हुआ था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 44 अंक या 0.25% बढ़कर 17,813 पर बंद हुआ था। हालांकि गुरुवार को तेजी के साथ बाजार लगातार चार दिन बढ़त पर बंद हुआ।