Twitter Down: एलन मस्क के इस काम की वजह से ट्विटर हुआ डाउन, फेसबुक और इंस्टाग्राम भी प्रभावित

Twitter Down: दो मेटा प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम में यूजर ग्लिच रिपोर्ट में स्पाइक दिखाया है। 12,000 से अधिक फेसबुक उपयोगकर्ताओं ने त्रुटियों की सूचना दी और इंस्टाग्राम के लिए लगभग 7,000 घटनाओं की सूचना दी गई।;

Written By :  Viren Singh
Update:2023-02-09 10:31 IST

Twitter Down: (सोशल मीडिया) 

Twitter Down: एलन मस्क के हाथ ट्विटर की कमान आने के बाद एक बार फिर वैश्विक स्तर पर दुनिया की सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया साइट डाउन हो गई है। इसके डाउन होने के चलते वैश्विक स्तर पर लाखों यूजर्स को मैसेज करने में समस्या का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा अन्य बड़ी सोशल मीडिया साइड फेसबुक और इंस्टाग्राम कथित तौर पर वैश्विक स्तर पर हजारों उपयोगकर्ताओं के लिए डाउन हैं। ट्विटर डाउन होने पर अमेरिका के यूजर्स को कंपनी की ओर से अधिकतम आउटेज की सूचना मिली थी।

उपयोगकर्ताओं का मिला यह जबाव

दुनियाभर में ट्विटर डाउन होने पर कई ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने बताया कि वे नए ट्वीट पोस्ट करने में असमर्थ थे और एक त्रुटि संदेश का जवाब दे रहे थे, जिसमें कहा गया था कि आप ट्वीट भेजने की दैनिक सीमा से अधिक हैं।

ठीक करने के लिए कर रहे काम

social media platforms twitter facebook and instagram downडाउन की समस्या को देखते हुए ट्विटर कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक खेद मैसेज जारी किया है। कंपनी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विटर की सपोर्ट टीम ने कहा कि वे इस मुद्दे से अवगत हैं और इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं। आगे कहा कि ट्विटर आप में से कुछ के लिए उम्मीद के मुताबिक काम नहीं कर रहा है। परेशानी के लिए खेद है। हम जागरूक हैं और इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं।

एलन मस्क के इस कदम से आई डाउन की समस्या

दरअसल, टेस्ला के सीईओ एलन मक्स द्वारा 2022 में ट्विटर को खरीदने के बाद कई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। उनके इस कदम से ट्विटर को कई तरह की तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा रहा है, जिसमें एक कदम यह भी है। यूजर्स ने सबसे पहले एप के टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन टूल के बारे में समस्यायों का जिक्र किया था।

12 हजार से अधिक लोगों ने दी त्रुटियों की सूचना

आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने भी दो मेटा प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम में यूजर ग्लिच रिपोर्ट में स्पाइक दिखाया है। 12,000 से अधिक फेसबुक उपयोगकर्ताओं ने त्रुटियों की सूचना दी और इंस्टाग्राम के लिए लगभग 7,000 घटनाओं की सूचना दी गई। उपयोगकर्ताओं ने फेसबुक की ऑनलाइन मैसेजिंग सेवा मैसेंजर के साथ समस्याओं की भी सूचना दी।

Tags:    

Similar News