Gold Silver Price: यूपी में इन वजहों से महंगा हो रहा सोना-चांदी, 24 कैरेट गोल्ड आज इस भाव पर

Gold Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव कई चीजों की वजह से आता है। इसमें ज्वैलर्स के इनपुट, दुनिया भर में सोने की मांग, मुद्रा मूल्यों में भिन्नता, वर्तमान ब्याज दरें और सरकारी नियम शामिल होते हैं।

Report :  Viren Singh
Update:2024-03-31 07:04 IST

Gold Silver Price: US फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के स्टेटमेंट से वैश्विक बाजार में गोल्ड-सिल्वर के रेट में तेजी आई है, इसका प्रभाव भारत में भी दिख रहा है। गोल्ड में लगातार तेजी के बाद 68,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। इस बीच यूपी सर्राफा बाजार में 31 मार्च को कीमती आभूषण सोना और चांदी की नई कीमतें जारी हो गई हैं। राहत की बात यह है कि आज सोने में कुछ गिरावट देखने को मिली है, लेकिन इसके बाद भी बाजार में सोना 68 हजार के पार कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। प्रदेश में सोना का दाम 200 रुपये से अधिक का गिरा है, जबकि चांदी 200 रुपये महंगी हुई है। इससे पहले कल सोना 1400 रुपये तेज हुआ था।

आज सोना इस भाव पर 

लखनऊ सर्राफा बाजार में रविवार को सोने के दाम गिरावट आई है। 24 कैरेट सोना 280 रुपये टूटकर 68,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, जबकि 22 कैरेट सोना 250 रुपये सस्ता होकर 62,900 रुपये 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। इससे पहले शनिवार को 24 कैरेट सोना 1420 रुपये तेजी हुआ था और यह 68,880 रुपये 10 ग्राम प पहुंच गया था। वहीं, 22 कैरेट सोना 1300 रुपये उछला था और यह 63,150 रुपये 10 ग्राम पर किया।

चांदी 300 रुपए उछली

लखनऊ सर्राफा बाजार में लगातार चांदी के दाम बढ़ रहे हैं। शनिवार के बाद रविवार को भी चांदी महंगी हुई है। आज चांदी 200 रुपए उछली है। इसके बाद यह 78 हजार रुपये किलो पर पहुंची गई है। इससे पहले शनिवार को 300 रुपये तेज हुई थी और यह 77,800 रुपये किलो पर थी। शुक्रवार को 77,500 रुपए किलो पर थी।

अन्य शहर में सोने का भाव

कानपुर

62,900 (22 कैरट)

68,600 (24 कैरट)

आगरा

62,900 (22 कैरट)

68,600 (24 कैरट)

नोएडा

62,900 (22 कैरट)

68,600 (24 कैरट)

गाजियाबाद

62,900 (22 कैरट)

68,600 (24 कैरट)

वाराणसी

62,900 (22 कैरट)

68,600 (24 कैरट)

मथुरा

62,900 (22 कैरट)

68,600 (24 कैरट)

मिस्ड कॉल से जानें भाव

बता दें कि भारतीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव हर दिन जारी किये जाते हैं, लेकिन शनिवार और रविवार छुट्टी होने के चलते इसके भाव जारी नहीं किए जाते हैं। वहीं लोग 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट की जानकारी 8955664433 पर मिस्ड कॉल से भी पा सकते हैं। इसके अलावा लोग www.ibja.co या ibjarates.com पर विजिट करके भी रेट की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

ऐसे तय होते हैं सोना चांदी के दाम?

सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव कई चीजों की वजह से आता है। इसमें ज्वैलर्स के इनपुट, दुनिया भर में सोने की मांग, मुद्रा मूल्यों में भिन्नता, वर्तमान ब्याज दरें और सरकारी नियम शामिल होते हैं। इसके अलावा वैश्विक आर्थिक स्थितियां और अमेरिकी डॉलर की मजबूती भी भारतीय बाजार में सोने की कीमतों को प्रभावित करती हैं। बता दें कि सर्राफा बाजार में प्रति दिन सोना चांदी के अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी के रेट जारी किए जाते हैं। यह भाव जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स से पहले के होते हैं।

Tags:    

Similar News