कोरोना की आंचः भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

देश में कोरोना के कारण शेयर बाजार में काफी गिरावट आई है। आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार में निवेश की कमी होने के कारण बंद हुई।

Published By :  Shweta
Update: 2021-04-20 12:25 GMT

शेयर बाजार ( फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

नई दिल्लीः देश में कोरोना के कारण शेयर बाजार में काफी गिरावट आई है। आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार में निवेश की कमी होने के कारण बंद हुई। कोरोना के बढ़ते रफ्तार के कारण निवेशक सतर्क हो गए हैं।

बता दें क देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच घरेलू निवेशकों की दिनभर उतार-चढ़ाव बना रहा। जिसके बाद बीएसई का सेंसेक्स 243.62 अंक लुढ़क कर 47,705.80 और एनएसई का निफ्टी 63.05 अंक का गोता लगाकर 14,296.40 अंक पर बंद हुआ।

आपको बता दें कि आज सुबह से ही शेयर बाजार हरे निशान पर खुलता हुआ दिखा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज 500 से ज्यादा अंकों के बढ़ोतरी के साथ 48,473 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ्टी में करीब एक फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।

सोमवार को लाल निशान पर रहा

बताते चले कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 150 अंकों की बढ़त के साथ 14,500 के स्तर पर खुला। केंद्र सरकार की ओर से 18 साल से ऊपर आयु के लोगों को वैक्सीन लगाने के फैसले के बाद बाजार में बढ़त देखने को मिली। सोमवार की सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सुबह 9.15 बजे 890 अंकों की भारी गिरावट के साथ 47,940 पर खुला।

वही सुबह 9.40 बजे के आसपास सेंसेक्स 1448 अंक टूटकर 47,384.64 तक पहुंच गया। और कारोबार के अंत में सेंसेक्स 882.61 अंकों की गिरावट के बाद 47,949.42 पर बंद हुआ। इस तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी अंक 311 अंक टूटकर 14,306 पर खुला और थोड़ी ही देर में 419 अंक टूटकर उसके बाद 14,198.75 तक पहुंचा। बताते चले कि अंत में निफ्टी के अकों में 258.40 की गिरावट के साथ 14,359.45 पर पहुंच गया।

Tags:    

Similar News