Share Market Crash: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में मचा हाहाकार, सेंसेक्स 600 अंक के नीचे
Share Market Crash: बाजार एक्सपर्ट की मानें तो शेयर बाजार में आई यह गिरावट लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में जारी वोटिंग को लेकर हुई है। निफ्टी के 50 शेयर में 41 शेयर लाल निशान पर हैं।
Share Market Crash: देश के 10 राज्यों की 96 सीटों पर जारी चौथे चरण के लोकसभा चुनाव के बीच सोमवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट देखने को मिली है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट पर खुला है। जैसे ही कारोबार आगे बढ़ा तो इसमें और गिरावट आ गई। सुबह 11 बजे तक सेंसेक्स 600 अंक से अधिक टूटा है, इससे पहले यह 700 अंक तक फिसल गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) में भी जोरदार की गिरावट देखने को मिली है।
बीएसई 600 अंक की गिरावट पर
शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार की शुरुआत लाल निशान से हुई। बीएसई का सेंसेक्स 239.16 अंक टूटकर 72,425.31 के स्तर पर खुला था, लेकिन जैसे कारोबार आगे बढ़ा तो इसमें गिरावट पर बढ़ती गई। यह 700 अंक तक टूट गया था। खबर लिखे जाने तक बीएसई का सेंसेक्स 600 अंक या फिर 0.88 फीसदी टूटकर 72,156.23 अंक पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले यह बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को ये 72,664.47 के स्तर पर क्लोज हुआ था।
Nifty 200 अंक टूटी, बीएसई के 27 शेयर लाल निशान पर
सेंसेक्स की तरह निफ्टी भी तगड़ी गिरावट पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। सुबह 11 बजे तक 50 इंडेक्स वाली निफ्टी 186.05 अंक या फिर 0.84 फीसदी की गिरावट पर 21,689.15 अंक पर का कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। आज सुबह निफ्टी 200 अंक से अधिक टूट था, हालांकि बाद में इसमें कुछ अंक की बढ़त आई, लेकिन लाल निशान के टारगेट से बाहर नहीं निकल पाया और इसी पर कारोबार कर रहा है। सोमवार को बाजार में 1472 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। 1026 शेयर लाल निशान पर रहे, जबकि 183 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं, बीएसई की 30 शेयरों में से 27 शेयर लाल निशान पुर हैं, जबकि एनएसई के 50 स्टॉक में से 41 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि मात्र 9 शेयर तेजी पर हैं।
जानिए आज क्यों लुढ़का बाजार ?
बाजार एक्सपर्ट की मानें तो शेयर बाजार में आई यह गिरावट लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में जारी वोटिंग को लेकर हुई है। इसके अलावा लगातार विदेशी फंडों की निकासी, एशियाई बाजारों से कमजोर रुझान और टाटा मोटर्स में भारी बिकवाली की वजह से भी शेयर बाजार आई गिरावट की वजह मानी गई है।