Stock Market Today: होली पर आज बाजार रहेगा बंद, बीएसई एनएसई के अलावा कई सेगमेंट पर नहीं होगी ट्रेंड
Stock Market Today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) भी 7 मार्च को सुबह के सत्र में कारोबार के लिए बंद रहेगा। हालांकि शाम 5 बजे से यह सत्र शुरू होगा
Stock Market Today: होली पर्व के मौके पर राष्ट्रीय अवकाश होने के नाते भारतीय शेयर बाजार में कोई 07 मार्च, 2023 बुधवार को कोई कारोबार नहीं होगा। इस मौके पर बाजार में दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई सेंसेक्स) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सारे सत्र की ट्रेंडिग निरस्त रहेगी।
इन पर भी नहीं होगा कोई कारोबार
बीएसई के अनुसार, सेंसेक्स और निफ्टी के अलावा इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट के साथ-साथ करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव सेगमेंट में भी कोई कारोबार नहीं होगा।
MCX और कमोडिटी डेरिवेटिव सुबह रहेंगे बंद
भारत का पहला सूचीबद्ध एक्सचेंज, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) भी 7 मार्च को सुबह के सत्र में कारोबार के लिए बंद रहेगा। हालांकि शाम 5 बजे से यह सत्र शुरू होगा और यह रात11:30/11:55 बजे तक कारोबार होगा। वहीं, कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट सुबह का सत्र में बंद रहेगा, जबकि शाम का सत्र खुला रहेगा।
आज से देश में होली शुरू
बता दें 7 मार्च से देश भर में हिंदूओं का सबसे बड़ा पर्व रंगों का त्यौहार होली शुरू हो चुकी है। होली पूरे भारत में हर्ष और उल्लास की भावना के साथ मनाई जाती है। त्योहार छोटी होली या होलिका दहन के साथ शुरू होता है और अगले दिन लोग रंगों से खेलने के अलावा कई शहरों में कई दिनों चलती है। जैसे कि कानपुर में होली का समापन गंगा मेला से होती है।
मार्च में दो दिन नहीं होगा कारोबार
बीएसई की वेबसाइट पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक मार्च महीने में भारतीय शेयर बाजार दो दिन बंद रहेंगे। 30 मार्च को रामनवमी के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा।
2023 में शेयर बाजार की छुट्टी
बीएसई ने https://www.bseindia.com/ पर उपलब्ध कैलेंडर वर्ष 2023 के दौरान इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट के लिए 15 छुट्टियों को सूचीबद्ध किया है।
इस साल शेयर बाजार में पड़ने वाली छुट्टियां
1 गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 गुरुवार
2 होली 07 मार्च 2023 मंगलवार
3 रामनवमी 30 मार्च 2023 गुरुवार
4 महावीर जयंती 04 अप्रैल 2023 मंगलवार
5 गुड फ्राइडे अप्रैल 07, 2023 शुक्रवार
6 डॉ.बाबा साहेब अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल, 2023 शुक्रवार
7 महाराष्ट्र दिवस 01 मई 2023 सोमवार
8 बकरीद 28 जून 2023 बुधवार
9 स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 मंगलवार
10 गणेश चतुर्थी 19 सितंबर 2023 मंगलवार
11 महात्मा गांधी जयंती 02 अक्टूबर 2023 सोमवार
12 दशहरा 24 अक्टूबर 2023 मंगलवार
13 दीपावली बलिप्रतिपदा 14 नवम्बर 2023 मंगलवार
14 गुरुनानक जयंती 27 नवंबर 2023 सोमवार
15 क्रिसमस 25 दिसंबर 2023 सोमवारstock market holiday today