Share Market : शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट, Sensex 568 अंक फिसला, निफ्टी भी 150 अंक नीचे लुढ़का
Share Market Update : भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) में मंगलवार को बड़ी गिरावट दर्ज हुई। आज कारोबार खत्म होते-होते BSE Sensex में 568, वहीं NSE Nifty में 153 अंकों की गिरावट देखने को मिली।;
Stock Market Today 7 June 2022 : भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) में पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद मंगलवार को भी भारी गिरावट दर्ज की गई जिसके कारण कारोबारी दिन का अंत होने तक मार्केट लाल निशान पर बंद हुआ। मंगलवार को शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 568 अंक टूटकर 55,107 के स्तर पर रुका जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 150 अंक लुढकर 16,416 के स्तर पर थमा।
बीते दिन ऐसा रहा मार्केट का हाल
नकारात्मक वैश्विक संकेतों तथा बिकवाली के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) के सेंसेक्स में सोमवार को 94 अंकों की जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के निफ्टी में 15 अंक की गिरावट दर्ज हुई। बाजार में बिकवाली के कारण सोमवार को सेंसेक्स (Sensex) 55,675 अंक पर, वहीं निफ्टी (Nifty) 16,569 के स्तर पर आकर बढ़े के साथ हरे निशान पर थमा।
कल ऐसा रहा सेक्टर्स का परफॉर्मेंस
सोमवार से को घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) में बैंक, ऑटो तथा मेटल सेक्टर के शेयरों में खरीदारी रहने के कारण इनमें तेजी देखी गयी। वहीं एफएमसीजी, फाइनैंस, रियलिटी, फार्मा, तथा आईटी सेक्टर के शेयरों में सोमवार को बिकवाली के कारण गिरावट दर्ज हुई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन हैवीवेट शेयरों के परफॉर्मेंस में काफी उतार चढ़ाव देंखने को मिला। मार्केट बंद होते-होते सेंसेक्स के 21 शेयर घाटे के साथ लाल निशान पर बंद हुए।
सोमवार के लूज़र्स
बरजर पेंट्स, श्री सीमेंट, अडानी ग्रीन एनर्जी, इन्फो एज इंडिया, बीपीसीएल, मुथूट फाइनेंस, एशियन पेंट्स, जूबिलेंट फूड वर्क्स, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, एनएमडीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, हीरो मोटोकॉर्प, डीएलएफ, कोल इंडिया, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, डाबर इंडिया, नेस्ले इंडिया, यस बैंक, एक्सिस बैंक, हैवेल्स इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अंबुजा सीमेंट, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, एसबीआई, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदरा (Berger Paints, Shree Cement, Adani Green Energy, Info Age India, BPCL, Muthoot Finance, Asian Paints, Jubilant Food Works, Avenue Supermarts, NMDC, UltraTech Cement, Hero MotoCorp, DLF, Coal India, Britannia Industries, Dabur India, Nestle India , Yes Bank, Axis Bank, Havells India, HCL Technologies, Ambuja Cement, Bharti Airtel, Hindustan Unilever, Tech Mahindra, SBI, HDFC, HDFC Bank, Bank of Vadodara)