Share Market Today : उछाल के बाद सेंसेक्स 60,600 के पार तो निफ्टी 18,000 से ऊपर बंद, आईटी सेक्टर में दिखी तेजी
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज मंगलवार को शेयर बाजार एक बार फिर हरे निशान पर खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार शुरू होने के ठीक बाद 162 अंकों की उछाल के साथ 60,558 के स्तर पर खुला।
Share Market Today : हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 60,600 के ऊपर रहने में कामयाब रहा। आज सेंसेक्स 221.26 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,616.89 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी कारोबार के दौरान 18,000 के पार निकल गई। निफ्टी-50 आज 52.45 अंक यानी 0.29 फीसद की बढ़त के साथ 18,055.75 के स्तर पर बंद हुआ।
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज निफ्टी बैंक, निफ्टी रियल्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, प्राइवेट बैंक और ऑयल एंड गैस सेक्टर में तेजी देखने को मिली थी। वहीं, कंज्यूमर ड्यूरेबल, हेल्थकेयर, मेटल, पीएसयू बैंक, फार्मा, मीडिया, FMCG और ऑटो सेक्टर लाल निशान में बंद हुए।
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market) एक बार फिर हरे निशान पर खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) कारोबार शुरू होने के ठीक बाद 162 अंकों की उछाल के साथ 60,558 के स्तर पर खुला। इसके अलावा, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी बढ़त के साथ शुरुआत की। निफ्टी 46 अंकों की बढ़त के साथ 18,000 के पार 18,049 के स्तर पर खुला।
आज निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में बढ़त देखी गई। मतलब निफ्टी के 32 शेयर हरे निशान में कारोबार करता नजर आया। जबकि, शेष 17 शेयरों में गिरावट के साथ व्यापार जारी है। वहीं, 1 शेयर बिना किसी बदलाव के कल के ही स्तर पर कारोबार करता नजर आया। आज के शुरुआती कारोबार में बैंक निफ्टी (bank nifty) में मामूली तेजी के साथ कारोबार हो जारी है। इसमें 57.20 अंकों की तेजी के साथ 42,996 के स्तर पर कारोबार हो रहा है। बैंक निफ्टी में आज एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) शानदार तेजी के साथ दिखाई दे रहा है।
ये रहे बाजार के टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज के कारोबार में एचडीएफसी (HDFC) में 1.64 प्रतिशत और टाटा कंसोर्शियम (Tata Consortium) में 1.35 फीसद की तेजी है। ग्रासिम (grasim) में 1.28 फीसदी तथा अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के शेयर 1.07 प्रतिशत चढ़े। आज एनटीपीसी (NTPC) में करीब 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार जारी है। वहीं, गिरने वाले शेयरों यानी लूजर्स में टाटा स्टील (Tata Steel) सबसे ज्यादा 4 फीसदी टूटा। जेएसडबल्यू स्टील (JSW Steel) 3.21 फीसद और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) 0.82 प्रतिशत नीचे व्यापार कर रहा है। कोल इंडिया (Coal India) में 0.81 फीसद और बीपीसीएल (BPCL) में 0.49 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है।
प्री-ओपनिंग में बाजार
आज की प्री-ओपनिंग पर नजर डालें तो SGX Nifty लगभग सपाट रहा। यह 2.5 अंकों की गिरावट के साथ 18045 पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी 17,997 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 60,352 के स्तर पर कारोबार कर रहा है और 52 अंकों की मामूली गिरावट पर ट्रेड कर रहा है। बता दें, कि कल यानी सोमवार को निफ्टी में दो महीने का उच्चतम स्तर देखा गया था। अब मान सकते हैं कि घरेलू शेयर बाजार में बजट पूर्व तेजी की शुरुआत हो चुकी है। कल BSE पर मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से भी शानदार दिन देखा गया।