Stock market Update: बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 828 अंक उछला, इन शेयरों में दिखी तूफानी तेजी
Stock market Update:बाजार में तेजी के बीच एनटीपीसी से लेकर टाटा मोटर्स तक के शेयर तूफानी तेजी से भागते हुए दिखे।;
Stock market Update: भारतीय शेयर बाजार में कई दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला मंगलवार को थम गया। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत उछाल के साथ खुला और कुछ ही मिनटों में ये 828 अंक तक उछलकर 78000 के पार पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली। निफ्टी 249 अंकों की उछाल के साथ तेजी से कारोबार करता दिखा।
बीते कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए थे। बाजार में तेजी के बीच एनटीपीसी से लेकर टाटा मोटर्स तक के शेयर तूफानी तेजी के भागते हुए दिखे।
सेंसेक्स-निफ्टी में तूफानी तेजी
भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को हरे निशान पर खुले। बीएसई का सेंसेक्स अपने सोमवार को बंद 77,339.01 से करीब 200 अंक की तेजी लेते हुए 77,548 के लेवल पर ओपन हुआ। इसके बाद कुछ ही मिनटों में इसने जोरदार स्पीड पकड़ ली और 660 अंक की उछाल के साथ 78,051.58 के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आया। सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का इंडेक्स निफ्टी भी तेज स्पीड से भागा। निफ्टी ने अपने पिछले बंद 23,453.80 की तुलना में चढ़कर 23,529.55 के स्तर पर कारोबार शुरू किया और फिर अपनी स्पीड बढ़ाते हुए 198 अंक की उछाल के साथ 23,652 पर कारोबार करता नजर आया।
सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। हालांकि, सुबह दोनों इंडेक्स ने हरे निशान पर तेजी के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की थीं लेकिन कुछ ही मिनटों में इनके रफ्तार पर ब्रेक लग गया और बाजार बंद होने पर सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स 241.30 अंक की गिरावट लेकर 77,339.01 के लेवल पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 78.90 अंक टूटकर 23,453.80 के लेवल पर बंद हुआ था।