Sensex Nifty Today: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी में भी आई तेजी
Sensex Nifty Today: आज यानी गुरूवार को शेयर मार्केट(Share Market) में हलचल होते दिखाई दे रही है।;
Sensex Nifty Today: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर मार्केट(Share Market) में हलचल होते दिखाई दे रही है। आज गुरूवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 160.87 अंकों (0.31 प्रतिशत) की तेजी के साथ 52102.51 के स्तर पर खुला।
इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(National Stock Exchange) का निफ्टी 50.80 अंकों (0.32 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 15686.20 के स्तर पर खुला। पिछले हफ्ते बीएसई(BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 677.17 अंक या 1.31 प्रतिशत के लाभ में रहा। आज 1559 शेयरों में तेजी आई, 266 शेयरों में गिरावट आई और 52 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
150 अंक से अधिक की बढ़त
ऐसे में अगर दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के चलते पावर ग्रिड, रिलायंस, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, डॉक्टर रेड्डी, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, टीसीएस, सन फार्मा, एसबीआई, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, एल एंड टी, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो, मारुति और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे रंग पर खुले हैं।
इनके अलावा बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, ओएनजीसी एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर लाल रंग पर खुले हैं।
इस बीच बात करें वैश्विक शेयर बाजारों की तो यहां सकारात्मक रुझान के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 150 अंक से अधिक की बढ़त हुई।
यहां के बाजार मूल्यांकन में इजाफा
गुरूवार को प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 294.36 अंक (0.57 प्रतिशत) ऊपर 52236.00 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 12.80 अंक (0.08 प्रतिशत) ऊपर 15648.20 पर था।
पिछले हफ्ते सेंसेक्स की शीर्ष 10 में सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1,15,898.82 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इसमें सबसे मुनाफे में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार मूल्यांकन में इजाफा हुआ। वहीं दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई।
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 56.95 अंकों (0.11 फीसदी) की तेजी के साथ 52332.52 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 16.20 अंकों (0.10 फीसदी) की बढ़त के साथ 15756.30 के स्तर पर खुला था।