बजट से शेयर बाजार में बहार: निवेशक हुए मालामाल, 4.4 लाख करोड़ की हुई कमाई

सेंसेक्स मंगलवार को 2.46 प्रतिशत यानी 1197.11 अंक उछलकर 49,797.72 के उच्‍चस्‍तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई के निफ्टी में 366.70 अंक यानी 2.57 प्रतिशत दर्ज की गई और यह 14,647.90 अंक पर बंद हुआ।

Update:2021-02-02 18:17 IST
शेयर बाजार (NSE) और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सजेंच (BSE) में आज भी तेजी देखी गई है। मंगलवार को भी सेंसेक्‍स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले।

मुंबई: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में आम बजट पेश किया। बजट के बाद शेयर में बहार आ गई है। शेयर बाजार (NSE) और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सजेंच (BSE) में आज भी तेजी देखी गई है। मंगलवार को भी सेंसेक्‍स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले।

सेंसेक्स मंगलवार को 2.46 प्रतिशत यानी 1197.11 अंक उछलकर 49,797.72 के उच्‍चस्‍तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई के निफ्टी में 366.70 अंक यानी 2.57 प्रतिशत दर्ज की गई और यह 14,647.90 अंक पर बंद हुआ।

इन शेयरों में रही तेजी

निफ्टी बैंक में मंगलवार को 1178.80 अंक (3.56 प्रतिशत) और निफ्टी आईटी में 525.10 अंक (2.11 प्रतिशत) की तेजी देखी गई। निफ्टी ऑटो भी 410.65 अकं (4.01 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 10638.60 के स्‍तर पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें...सस्ता हुआ Gold-Silver: सोने-चांदी में आई भारी गिरावट, जानें आज के नए रेट

बीएसई स्‍मॉलकैप में मंगलवार को 292.62 अंक (1.59 प्रतिशत) की तेजी देखी गई। इसके साथ ही बीएसई मिडकैप में 420.80 अंक( 2.26 प्रतिशत) की शानदार बढ़त दर्ज की गई। अगर देखा जाए तो मंगलवार को शेयर बाजार के हर सेगमेंट में बढ़त रही।

ये भी पढ़ें...गोल्ड एक्सचेंज की शुरुआतः बजट 2021 से बदलेगी देश की किस्मत, जानें कैसे

जानिए कौन सी कंपनी की हुई कमाई, किसे हुआ घाटा

बीएसई के सेंसेक्‍स मे मंगलवार को टाटा मोटर्स कमाई के मामले में टॉप पर रहा। कंपनी के शेयर में 15.16 प्रतिशत की जबरदस्‍त बढ़त दे खी गई। इसके साथ ही श्री सीमेंट्स, एसबीआई, अल्‍ट्राटेक सीमेंट और यूपीएल के शेयरों ने शानदार बढ़त दर्ज की।

ये भी पढ़ें...Budget 2021: इस बजट से किसको होगा फायदा, Petrol-Diesel के रेट में भी बढ़ोतरी!!!

इन सभी कंपनियों के शेयर्स में 6 से 15 प्रतिशत से ज्‍यादा तक की तेजी रही। जबकि एचडीएफसी लाइफ और एक्सिस बैंक 2.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ सेंसेक्‍स में घाटे के मामले में टाॅप पर रहीं। इसके साथ ही बजाज फिनसर्व, हीरो मोटोकॉर्प, टाइटन और एसबीआई लाइफ इंश्‍योरेंस टॉप घाटे वाली कंपनियों में रहीं।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News