Stock Market Today: उतार चढ़ाव के बाद सेंसेक्स और नीचे गया

Stock Market Today:आज सेंसेक्स 391 अंक गिरकर 57235 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 109 अंक फिसलकर 17014 के स्तर पर बन्द हुआ।;

Newstrack :  Network
Update:2022-10-13 17:55 IST

Stock Market Today: Photo - Social Media 

Stock Market Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों से बैंकिंग, रियल्टी और आईटी शेयरों में बिकवाली के चलते आज सेंसेक्स (Sensex) 391 अंक गिरकर 57235 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (Nifty) 109 अंक फिसलकर 17014 के स्तर पर बन्द हुआ। आज के कारोबार में मेटल, फार्मा, मीडिया और हेल्थकेयर इंडेक्स में तेजी रही।

आज उतार-चढ़ाव भरा हुआ कारोबार

आज दिन भर शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार हुआ।एक समय सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया था। तिमाही नतीजों के बाद एचसीएल टेक 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ा जबकि विप्रो में 7 फीसदी तक गिरावट आई। बीएसई पर आज 3562 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1309 शेयर हरे जबकि 2119 शेयर लाल निशान में बंद हुए। 134 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

एशियाई शेयरों में आई गिरावट

एशियाई शेयरों में आज गिरावट आई है क्योंकि ट्रेडर्स को अमेरिकी मुद्रास्फीति आंकड़ों का बेसब्री से इंतजार है। ये आंकड़े वैश्विक केंद्रीय बैंकों की ब्याज दरों में वृद्धि को प्रभावित कर सकते हैं।जापान के निक्केई शेयर औसत ने सत्र की शुरुआत उच्च स्तर पर की, लेकिन अंत में शुरुआती लाभ 0.6 फीसदी घट गया। चीन के शेयर बाजार भी निचले स्तर पर बंद हुए, जबकि हांगकांग के शेयरों में नुकसान हुआ। चीन का ब्लू-चिप सीएसआई 300 इंडेक्स 0.84 फीसदी गिरा, जबकि शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.3 फीसदी नीचे आया। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.87 फीसदी गिरा। उधर प्रौद्योगिकी और रियल एस्टेट शेयरों द्वारा यूरोपीय बाजारों को नीचे खींच लिया।

Tags:    

Similar News