Stock Market Update: मजबूती पर खुला बाजार, सेंसेक्स 597 अंक चढ़ा, निफ्टी 17000 पार

Stock Market Update: अमेरिका के शेयर बाजरों में तेजी रही।सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में 2 से 3.5 फीसदी की तेजी रही थी।

Written By :  Viren Singh
Update: 2022-10-18 04:14 GMT

Stock Market (सोशल मीडिया)

Stock Market Update: वैश्विक बाजार से मिले अच्छे संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार मजबूर हुए हैं। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत की है। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ओपनिंग सेशन में हरे निशान पर रहे। BSE का सेंसेक्स 597.93 अंक या 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 59,008.91 के स्तर पर खुला। इसी तरह, NSE का 50 निफ्टी 166.45 अंक या 0.96 फीसदी की उछाल के साथ 17,478.25 पर कारोबार की शुरुआत की।

अधिकांश इंडक्सों में तेजी

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन के कारोबार में हर तरफ तेजी का माहौल है। आईटी, ऑटो और मेटल इंडेक्‍स में निवेशक जमकर खरीदारी कर रहे हैं,जिसके चलते यह तीनों इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। इसके अलावा फार्मा, एफएमसीजी, रियल्‍टी और फाइनेंशियल इंडेक्‍स भी हरे निशान हैं। वहीं, बैंक इंडेक्स में भी 1 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। अगर बाजार के हैवीवेट शेयरों के कारोबार की बात करें तो इनमें सुबह के समय तेजी बनी हुई है।

सेंसेक्स के सभी शेयर हरे निशान पर

शेयर बाजार की तेजी का आलम यह है कि सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान पर हैं। आपको बता दें कि FIIs ने शेयर बाजापर से सोमवार को कैश में 372 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि DIIs ने कैश में 1582 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

टॉप लूजर्स व गेनर्स

सुबह के कारोबार में टॉप लूजर्स की लिस्ट में BPCL, NTPC, Coal India और Apollo Hospital हैं,जबकि टॉप गेनर्स की लिस्ट में Wipro, Ultratec Cement, Tata Motors, Bharti Airtel और Hindalco की कंपनियां शामिल हैं।

एशियाई बाजारों में दिखा मिला-जुला असर

वहीं, आज एशियाई बाजारों में मिला जुला असर दिखाई दे रहा हा। SGX Nifty 0.88 फीसदी, निक्‍केई 0.78 फीसदी की बढ़त में हैं तो स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा हैंगसेंग 0.40 फीसदी, ताइवान वेटेड 0.39 फीसदी और कोस्‍पी 0.20 फीसदी मजबूत हुए हैं,जबकि शंघाई कंपोजिट फ्लैट पर कारोबार करता दिखाई दिया। 

अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद 

अमेरिका के शेयर बाजरों में तेजी रही।सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में 2 से 3.5 फीसदी की तेजी रही थी। S&P 2.65 फीसदी उछाल पर बंद हुआ था। डाओ जोंस में 551 अंक की तेजी के साथ 10676 पर जाकर बंद हुआ था,जबकि नैस्डैक 354 अंक उछलकर 10676 के स्तर पर बंद हुआ।

Tags:    

Similar News